किसान सम्मेलन में गरजे सीएम बघेल, बोले- 'हाफ पेंट वाले' क्या बताएंगे महापुरुषों के बारे में, श्रमिकों को काम, किसानों को दाम हमने दिया...

बालोद. बालोद जिले के गोड़मर्रा में आयोजित किसान सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा और संघ पर तीखा हमला बोला. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आज राजीव गांधी के मूर्ति के अनावरण और आज कांग्रेस का स्थापना दिवस और किसान सम्मेलन ये बड़ा संयोग है. कांग्रेस की स्थापना तब हुई जब देश में अंग्रेजों का राज था. देश के लिए जो बड़े-बड़े महापुरुष नारा दिए. बाल गंगाधर तिलक, सुभाष चन्द्र बोस, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने देश लिए कुर्बानी दी.
महात्मा गांधी ने देश के हर वर्ग का सम्मान किया. नारी जिनको चारदीवारी में बंद रखा गया था, उनको अधिकार दिलाने का काम महात्मा गांधी और कांग्रेस ने किया. धर्म संसद के नाम पर कुछ सिरफिरे आये थे. हम सोचे भक्ति धर्म की बात होगी. मगर एक घृणित उद्देश्य लेकर महात्मा गांधी का अपमान किया. जो हत्यारा है, जिसने राष्ट्रपिता की हत्या की. उसका महिमा मंडन किया. ये सब सोची समझी कृत है.
जो हिटलर है, जो बैंड-बाजा लेके घूमते हैं, जो हाफ पेंट पहन के घूमते हैं, वो हमें देश के महापुरुषों के बारे में क्या बताएंगे. ये सब वही से आये हैं. सीएम ने आगे कहा कि कालीचरण की गिरफ्तारी होगी. उसको सजा भी होगी. ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा, जो घृणा फैला रहे हैं.
सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि भारत सरकार आज किसानों के साथ खिलवाड़ कर रही है. जो 2500 सौ देने से रोक रहे थे. मगर हमने राजीव गांधी किसान न्याय योजना बनाई. धान का समर्थन मूल्य अब 2650, 2700 या 2800 भी होगा. ये छत्तीसगढ़ सरकार है. किसान समृद्ध होगा तो देश समृद्ध होगा.
किसानों से 52 प्रकार का लघु वनोपज लिया जा रहा है. गायों की बात करते थे, भाजपा के राज में कई गौशाला में गाय मरी. मगर आज गौठान में सब हो रहा है. गोबर भी खरीद रहे हैं. उससे अब बिजली भी बनाया जाएगा. ये है कांग्रेस सरकार, अब किसान समृद्ध हो रहे हैं.
फसलों को सुरक्षित रखना है. अब तो डीएपी नहीं मिलने वाला है. अब गोबर से खाद ज्यादा बनाना है वो अब काम आएगा. किसानों का धान का दाना-दाना खरीदी जाएगा. भारत सरकार कुछ भी कहे. पंडित सुंदर लाल शर्मा जयंती है उनको भी नमन है. किसानों को दाम, श्रमिकों को काम, महिलाओं का उत्थान ये कांग्रेस का काम है.
गोड़मर्रा किसान सम्मेलन के मंच से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया दो बड़ी घोषणाएं की. खरखरा जलाशय को राजीव गांधी जलाशय और खरखरा मोहंदीपाट सिंचाई परियोजना को दाऊ प्यारेलाल सिंचाई परियोजना का नाम करने की घोषणा की गई है. सीएम बघेल ने गोड़मर्रा से सुरेगांव तक 3.5 किमी पक्की सड़क बनाये जाने का भी ऐलान किया.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS