दिल्ली में बोले सीएम बघेल : बिना एफआईआर राहुल गांधी से पूछताछ कर रहा ईडी, यह असंवैधानिक, 27 को देशभर के हर विधानसभा में करेंगे अग्निपथ का विरोध

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को हरिभूमि और आईएनएच की टीम से खास बातचीत की। इस दौरान श्री बघेल ने कहा कि अग्निपथ योजना के विरोध में 27 जून को पूरे देश में सभी विधानसभा में बड़ी रैली निकाली जाएगी। अग्निपथ योजना के माध्यम से नौजवानों के साथ छल किया जा रहा है। देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी में अक्सर होता यह है कि दादा-नाना बनने के बाद रिटायरमेंट होती है, लेकिन अब तो शादी से पहले ही रिटायरमेंट हो जाएगी। अब तो भारतीय जनता पार्टी के नेता कैलाश विजयवर्गीय समेत अन्य नेता भी लगातार इस मसले पर भद्दा मजाक करते नजर आ रहे हैं। भाजपा ने बताया कि कितने लोगों को सरकार ने नौकरी दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार भी अग्नि वीरों को नौकरी देने की बात करती है। हरियाणा से सबसे ज्यादा फौजी आते हैं और अभी भी कई रिटायर फौजी हैं, कितने लोगों को हरियाणा सरकार ने नौकरी दी है। सेना में आरक्षण होता नहीं है, लेकिन अगर हरियाणा सरकार इस तरीके से सबको नौकरी देगी तो आरक्षण के नियमों का क्या होगा। बिना सोचे समझे कोई भी वादे किए जा रहे हैं और देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
राहुल गांधी से छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं की मुलाकात पर सीएम बघेल ने कहा कि 5 दिन ईडी की पूछताछ राहुल गांधी से हुई। आज उनसे हमारी मुलाकात हुई। बिना एफआईआर के ईडी राहुल से पूछताछ कर रही है, जो की इनलीगल है। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली दौरे से आज वापस प्रदेश लौटेंगे। शाम 7:45 बजे की फ्लाइट से राजधानी रायपुर के लिए रवाना होंगे और करीब 9:30 बजे रायपुर पहुंचेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS