Khairagarh by-election बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस का डेरा : बीजेपी प्रत्याशी जंघेल के गृह क्षेत्र में आज जमकर गरजेंगे बघेल, 6 दिनों तक हर क्षेत्र में लेंगे जनसभाएं

Khairagarh by-election बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस का डेरा : बीजेपी प्रत्याशी जंघेल के गृह क्षेत्र में आज जमकर गरजेंगे बघेल, 6 दिनों तक हर क्षेत्र में लेंगे जनसभाएं
X
सीएम भूपेश बघेल ने खैरागढ़ में आज से मोर्चा संभाल लिया है. सीएम भूपेश बघेल छह दिनों तक खैरागढ़ के सभी क्षेत्रों में जनसभा लेंगे. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम गांव-गांव में नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं. सीएम बघेल चुनावी प्रचार छुईखदान इलाके से कर रहे हैं. बता दें कि छुईखदान भाजपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक कोमल जंघेल का गृह क्षेत्र है.

रायपुर. सीएम भूपेश बघेल ने खैरागढ़ में आज से मोर्चा संभाल लिया है. सीएम भूपेश बघेल छह दिनों तक खैरागढ़ के सभी क्षेत्रों में जनसभा लेंगे. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम गांव-गांव में नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं. सीएम बघेल चुनावी प्रचार छुईखदान इलाके से कर रहे हैं. बता दें कि छुईखदान भाजपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक कोमल जंघेल का गृह क्षेत्र है.

तय कार्यक्रम के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर बाद 2.30 बजे छुईखदान क्षेत्र के बकरघट्‌टा पहुंचेंगे. यहां एक जनसभा होनी है. उसके बाद साल्हेवारा में उनकी एक जनसभा होगी. आज सोमवार को ही उनकी तीसरी चुनावी जनसभा पैलीमेटा गांव में होगी. 2018 के आम चुनाव के बाद सत्ता में आई कांग्रेस तीन उप चुनाव जीत चुकी है. ऐसे में खैरागढ़ विधानसभा का उप चुनाव साख का सवाल बना हुआ है.

खैरागढ़ विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस ने नया जिला बनाने का वादा किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि कांग्रेस का विधायक बनने के अगले दिन खैरागढ़-छुईखदान-गंडई नया जिला बनेगा.

Tags

Next Story