CM भूपेश पहुंचे राजिम माघी पुन्नी मेला, महानदी आरती में होंगे शामिल

CM भूपेश पहुंचे राजिम माघी पुन्नी मेला, महानदी आरती में होंगे शामिल
X
सीएम भूपेश बघेल राजीव लोचन मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर-

गरियाबंद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के प्रयाग के नाम से प्रसिद्ध राजिम माघी पुन्नी मेला के समापन कार्यक्रम में पहुंच गये हैं। सीएम कुछ ही समय में महानदी आरती में शामिल होंगे साथ ही मंची कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। सीएम भूपेश बघेल राजीव लोचन मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मस्व मंत्री एवं प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे।

राजिम में माघी पुन्नी मेला 27 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च महाशिवरात्रि तक चला। मेले का शुभारंभ छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने किया था। श्रद्धालुओं ने माघी पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक चलने वाले इस मेले में राजीव लोचन मंदिर, कुलेश्वर महादेव, महाप्रभु वल्लभाचार्य प्राकट्य स्थल चम्पारण, प्राचीन देवालयों के दर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया।

राजिम माघी पुन्नी मेला के सांस्कृतिक मंच पर जाने-माने कलाकारों ने अपना जलवा बिखेरा। भजन सम्राट डॉ. सतोष साहू व तीजन पटेल ने अपनी प्रस्तुति दी। इसके अलावा मेले के समापन दिवस पर सुप्रसिद्ध गायक दिलीप षडंगी, मोना सेन और भूपेंद्र साहू अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं।

Tags

Next Story