बर्ड फेस्टिवल में पहुंचे CM भूपेश बघेल, 156 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात

बर्ड फेस्टिवल में पहुंचे CM भूपेश बघेल, 156 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात
X
बर्ड फेस्टिवल में देश भर से आये पक्षी विज्ञानियों ने अपने अनुभव साझा किये और अपने ज्ञान से बर्ड वाचर्स को समृद्घ किया। पढ़िए पूरी खबर-

बेमेतरा। दुर्ग वनमंडल में बेमेतरा जिले के अंतर्गत गिधवा-परसदा में आयोजित किये गये पक्षी उत्सव का आज समापन हुआ। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत की। इसके अलावा कार्यक्रम में मंत्री मोहम्मद अकबर संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे, खनिज निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान जिले को 156 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी गई।

बता दें गिधवा-परसदा में बर्ड फेस्टिवल तीन दिनों तक चला। इस बर्ड फेस्टिवल में देश भर से आये पक्षी विज्ञानियों ने अपने अनुभव साझा किये और अपने ज्ञान से बर्ड वाचर्स को समृद्घ किया।

गौरतलब है कि देश-विदेश के 125 से भी प्रजाति के प्रवासी पक्षी गिधवा-परसदा गांव में आते हैं। गिधवा व परसदा जलाशयों में आने वाले विदेशी पक्षियों के लिए अभ्यारण्य प्रस्तावित है। प्रदेश का पहला पक्षी अभ्यारण खोले जाने को लेकर जिले के दो जलाशयों का चयन किया गया है, जहां पर पक्षियों के लिए अनुकूल परिस्थितियां हैं। यह प्रस्ताव फ़िलहाल ठंडे बस्ते में है।

Tags

Next Story