अहमद पटेल के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे CM भूपेश बघेल, राहुल गांधी ने अर्थी को दिया कंधा

अहमद पटेल के अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे CM भूपेश बघेल, राहुल गांधी ने अर्थी को दिया कंधा
X
राज्यसभा सांसद अहमद पटेल 1 महीने पहले कोरोनावायरस से संक्रमित हुए थे। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। राज्यसभा सांसद अहमद पटेल के अंतिम संस्कार में शामिल होने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुजरात पहुंचे। सीएम भूपेश ने गुजरात के भरूच जिले के अंकलेश्वर तालुका स्थित पिरामण गांव पहुंच कर शोक संवेदनायें प्रकट की। मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय अहमद पटेल के परिजनों से मिलकर दुःख जताया।

बता दें कि कांग्रेस के संकटमोचक कहे जाने वाले राज्यसभा सांसद अहमद पटेल 1 महीने पहले कोरोनावायरस से संक्रमित हुए थे। इसके बाद उनका गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका। अहमद पटेल 15 नवंबर से आईसीयू में भर्ती थे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गुजरात से राज्यसभा सांसद अहमद पटेल को गुरुवार सुबह अपने पैतृक गांव पिरामण में सुपुर्द-ए-खाक हो गए। पटेल 1 अक्टूबर को कोरोना संक्रमित हुए थे और बुधवार तड़के दिल्ली के अस्पताल में उनका में निधन हो गया था। भरूच जिले के पिरामण गांव के रहने वाले अहमद पटेल की इच्छा थी कि उनकी दफनविधि पीरामण गांव में ही माता-पिता की कब्र के पास की जाए। इसीलिए माता-पिता की कब्र के बगल में ही उनकी कब्र बनाई गई थी।

उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अन्य दिग्गज राजनेताओं ने शोक जताया। राहुल गांधी ने भी उनकी अर्थी को कंधा दिया। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला सहित गुजरात के कई कांग्रेसी नेता भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने पिरामण गांव पहुंचे थे।

Tags

Next Story