भाजपा के आरोपों पर सीएम भूपेश बघेल बोले चर्च-धर्मांतरण पर बहस के लिए तैयार

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सांप्रदायिकता को लेकर रासुका के सवाल पर कहा, समय-समय पर राज्यहित को देखते हुए ऐसे निर्णय लेने पड़ते हैं। जिस प्रकार से राज्य में धर्मांतरण की घटनाएं बढ़ी हैं, ऐसे में कानून व्यवस्था बनाने के लिए अलग-अलग धाराओं को अलग-अलग समय में प्रयोग किया जाता है।
धर्मांतरण करने वालों को संरक्षण देने के लिए रासुका लगाए जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा भाजपा गलत बोल रही है। मैं आंकड़े दे सकता हूं कि किसके समय में कितने चर्च बने हैं। किसके समय में ज्यादा धर्मांतरण हुआ है। चर्च की संख्या पर बहस के लिए भी मैं तैयार हूं।
धमतरी में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम से रायपुर लौटने के बाद रायपुर हैलीपेड पर संवाददाताओं से चर्चा के दौरान भाजपानेता बृजमोहन अग्रवाल के इमरजेंसी वाले बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा पूरे देश में इमरजेंसी लगी हुई है। भाजपा केखिलाफ बोलो तो धर्मद्रोही हो जाते हैं और केंद्र के खिलाफ बोलो तो राष्ट्रद्रोही हो जाते हैं। बृजमोहन यहां बोल पाते हैं।
केंद्र में मंत्रिमंडल फेरबदल के सवाल पर सीएम बघेल ने कहा कि हम तो चाहते हैं, छत्तीसगढ़ को अधिक से अधिक प्रतिनिधित्व मिले। छत्तीसगढ़ से 10-10 सांसद मिले हैं, इसके बावजूद छत्तीसगढ़ से कोई कैबिनेट मंत्री नहीं है, बल्कि कांग्रेस शासनकाल में छत्तीसगढ़ से कैबिनेट मंत्री होते थे।
चार साल में 79 हजार करोड़ निवेश
भाजपा ने छत्तीसगढ़ में निवेश को लेकर सवाल उठाया और कांग्रेस सरकार को असफल बताया था। मुख्यमंत्री नेभाजपा के इन आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, भाजपा निवेश के आंकड़ों पर झूठ बोल रही है। उन्होंने बताया कि चार साल में छत्तीसगढ़ में 79 हजार 828 करोड़ का निवेश हुआ है, जबकि 2017-2018 में 2567 करोड़ रुपए का निवेश हुआ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS