मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने नए बाड़ों का किया उद्घाटन, जंगल सफारी को चिंकारा, वाइल्ड डॅाग, पैंगोलिन की तलाश

जंगल सफारी जू में ज्यादा से ज्यादा पर्यटक वन्यजीव देखने के लिए पहुंचें, इसकी तैयारी में सफारी प्रबंधन जुट गया है। उल्लेखनीय है कि जंगल सफारी में दो माह पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने जिन 10 बाड़ों का वर्चुअल उद्घाटन किया था उसका निर्माण 90 प्रतिशत पूरा हो गया है। इसे देखते हुए जंगल सफारी प्रबंधन उद्घाटित पिंजरों में रखने के लिए नए एनिमल लाने की कोशिश में जुटा है।
जंगल सफारी प्रबंधन के मुताबिक सफारी में जो 10 नए पिंजरे बनाए गए हैं। उन पिंजरों में वाइल्ड डॉग के साथ चिंकारा, पैंगोलिन लाकर रखे जाने की योजना है। इसके लिए देश के अलग-अलग जू से चर्चा चल रही है। वाइल्ड डॉग के लिए सहमति भी बन गई थी लेकिन उसके बदले गुजरात, तेलंगाना तथा मध्यप्रदेश के जू प्रबंधन ने लॉयन की मांग की थी। सफारी में लॉयन की संख्या कम होने की वजह से बात अटक गई। इन राज्यों के जू अथाॅरिटी से फिर से संपर्क कर लॉयन के बदले दूसरी प्रजाति के वन्यजीवों की अदला-बदली कर वाइल्ड डॉग देने चर्चा की जा रही है।
चिंकारा और पैंगोलिन के लिए चर्चा
सफारी प्रबंधन के मुताबिक सफारी की शोभा बढ़ाने के लिए चिंकारा के साथ पैंगोलिन की तलाश की जा रही है। लॉकडाउन होने की वजह से दूसरे राज्यों के जू प्रबंधन से संपर्क नहीं हो पाया है। स्थिति सामान्य होने के बाद चिंकारा और पैंगोलिन की तलाश शुरू की जाएगी। इसके लिए दूसरे राज्यों के जू प्रबंधन से प्रारंभिक चर्चा शुरू हो गई है।
कानन पेंडारी से मेहमान लाने सीजेडए को पत्र
सफारी प्रबंधन के मुताबिक बिलासपुर स्थित कानन पेंडारी जू से तीन जोड़ी चौसिंघा के बदले तीन जोड़ी बार्किंग डीयर तथा पांच की संख्या में लोमड़ी लाने सीजेडए से अनुमति मांगी गई है। पूर्व में भी सीजेडए से अनुमति मांगी गई थी। कोरोना संक्रमण के चलते तब अनुमति नहीं मिल पाई थी। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए सीजेडए से नए सिरे से एनिमल लाने अनुमति मांगी गई।
मांगी है अनुमति
जंगल सफारी जू के लिए वाइल्ड डॉग के साथ चिंकारा, पैंगोेलिन की तलाश की जा रही है। इसी तरह से कानन पेंडारी जू से चौसिंघा के बदले बार्किंग डीयर, लोमड़ी लाने सीजेडए से अनुमति मांगी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS