सीएम भूपेश बघेल आज जयपुर में, महंगाई हटाओ महारैली में होंगे शामिल

रायपुर. सीएम भूपेश बघेल आज जयपुर में हैं. सीएम बघेल जयपुर में आयोजित महंगाई हटाओ महारैली में शामिल होंगे. इस रैली में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीती रात को ही जयपुर के लिए रवाना हो चुके हैं. उनके साथ गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया भी जयपुर पहुंचे हुए हैं. साथ ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी और दो हजार से ज्यादा कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शनिवार की सुबह ही जयपुर पहुंच चुके हैं.
महंगाई हटाओ रैली में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. बता दें कि महंगाई को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ जन जागरण अभियान भी चला रही है. छत्तीसगढ़ में इस अभियान के तहत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कई मंत्री विधायक और संगठन के पदाधिकारियों ने सैकड़ों किलोमीटर की पदयात्रा पूरी की है.
देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ रविवार को कांग्रेस राजस्थान की राजधानी जयपुर में 'महंगाई हटाओ महारैली' कर रही है. महारैली के लिए कांग्रेस तमाम दिग्गज नेता शनिवार शाम को ही जयपुर पहुंच गए हैं. इस रैली में कांग्रेस के दो बड़े चेहरे राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा मौजूद होंगे. सीएम गहलोत ने कंफर्म कर दिया है कि इस रैली में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी आ रही हैं. उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस के तमाम नेता केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जोरदार हमले करने की तैयारी में हैं.
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS