छह माह की मासूम ताक्षी का लीवर ट्रांसप्लांट, मुख्यमंत्री ने ली जानकारी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में लीवर प्रत्यारोपण की जटिल शल्यक्रिया से नया जीवन पाने वाली छह माह की बच्ची ताक्षी के स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन की कामना की है। शुक्रवार को हॉस्पिटल पहुंचकर उन्होंने वहां इलाज के लिए भर्ती कांग्रेस नेता सूर्यकांत तिवारी और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर के बड़े भाई आलोक चंद्राकर के स्वास्थ्य का हालचाल जाना।
डॉ. दवे ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को बताया कि रायपुर निवासी लव सिन्हा की 6 माह की बच्ची ताक्षी बिलारी अग्रेसिया नामक लीवर की गंभीर बीमारी से ग्रसित थी। यह बीमारी बच्चों में जन्मजात होती है, जिसमें पित्त की नलियां ब्लॉक होने की वजह से पीलिया बढ़ता है और लीवर क्षतिग्रस्त होने लगता है जिसके उपचार के लिए लीवर प्रत्यारोपण की आवश्यकता होती है।
परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण बच्ची के परिजन उसका इलाज करा पाने में असमर्थ थे परंतु मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना और डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना की सहायता से नन्हीं ताक्षी का निशुल्क और सफल ऑपरेशन संभव हो पाया।
ज्ञातव्य हो कि लीवर प्रत्यारोपण के लिए लव सिन्हा ने अपने लीवर का एक हिस्सा दान कर बेटी को नवजीवन प्रदान किया है। उन्होंने इस जटिल शल्यक्रिया की सफलता के लिए हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे एवं उनकी टीम को बधाई दी। इस दौरान विधायक बृहस्पत सिंह और मोहितराम केरकेट्टा भी मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS