सीएम भूपेश बघेल बस्तर के लिए हुए रवाना, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे भी साथ- बस्तर में अनेक कार्यक्रमों में होंगे शामिल

सीएम भूपेश बघेल बस्तर के लिए हुए रवाना, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे भी साथ- बस्तर में अनेक कार्यक्रमों में होंगे शामिल
X
मुख्यमंत्री 1 महीने में दूसरी बार जगदलपुर पहुंच रहे हैं। यहाँ वे पत्रकारों के लिए नवीन पत्रकार भवन का भूमिपूजन समेत चिराग परियोजना, महिलाओं को वर्किंग वुमेन हॉस्टल, सहित अनेक परियोजनाओं का उद्दघाटन करेंगे. इससे पहले 17 अक्टूबर को आयोजित मुरिया दरबार में वे शामिल होने पहुंचे थे. पढ़िए पूरी ख़बर..

जगदलपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर जगदलपुर आ रहे हैं। वह सुबह 11.25 बजे हेलिकॉप्टर से शहर के शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धरमपुरा स्थित हैलीपेड पहुंचेंगे। यहां से आस्था निकुंज सियान वाटिका पहुंच बुजुर्गों से मुलाकात के बाद यहां बुजुर्गों के लिए प्रारंभ किए जा रहे फीजियोथेरेपी केंद्र के साथ ही फीजियोथेरेपी ऑन व्हील सेवा का शुभारंभ भी करेंगे।

इसके बाद मुख्यमंत्री वर्किंग वूमेन हॉस्टल के उद्घाटन में शामिल होंगे। नवाचार और उद्यमिता को प्रोत्साहित और संरक्षण के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्थापित किए गए थिंक-बी के नए कार्यालय के साथ ही पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्मार्ट क्लास रूम और लैब का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री कुम्हरावंड में शहीद गुंडाधुर कृषि महाविद्यालय में आयोजित कृषि मंडई में शामिल होने के साथ ही वहां चिराग परियोजना का शुभारंभ भी करेंगे। जगदलपुर में नए पत्रकार भवन निर्माण के लिए भूमि पूजन करेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगभग 1 महीने में दूसरी बार जगदलपुर पहुंच रहे हैं। इससे पहले 17 अक्टूबर को आयोजित मुरिया दरबार में वे शामिल होने पहुंचे थे। CM ने उस समय भी शहर में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का भूमि पूजन और शिलान्यास किया था।

Tags

Next Story