CM भूपेश बघेल लखनऊ रवाना, बोले- डॉ. रमन सिंह की पूछ-परख बढ़ गई है तो अच्छी बात है...

CM भूपेश बघेल लखनऊ रवाना, बोले- डॉ. रमन सिंह की पूछ-परख बढ़ गई है तो अच्छी बात है...
X
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल लखनऊ रवाना हो चुके हैं। वे यूपी के गोरखपुर में किसान रैली में शामिल होंगे। रवानगी से पहले उन्होने मीडिया से चर्चा के दौरान कई महत्वपूर्ण बातें कहीं। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सुबह उत्तरप्रदेश रवाना हो गए। बघेल गोरखपुर में किसान रैली में शामिल होने गए हैं। रवानगी से पहले उन्होंने मीडिया से की चर्चा करते हुए कहा, उत्तरप्रदेश में किसान बेहद आक्रोशित हैं, वहां धान खरीदी की कोई व्यवस्था नहीं है। किसान रातभर खुले में जागकर फसलों की रक्षा कर रहे हैं। यूपी के किसान छत्तीसगढ़ की योजनाओं को आशाभरी निगाहों से देख रहे हैं। छत्तीसगढ़ में जिस तरह से किसानों के हित में कार्य हुए, उसी तरह के कार्य यूपी में हो वहां के जनमानस और किसानों की मांग है।

पूर्व सीएम रमन सिंह के यूपी में सक्रिय होने पर सीएम बघेल ने कहा, रमन सिंह की पूछ परख बढ़ गई है तो अच्छी बात है, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होने के बाद भी उन्हें कोई काम दिया नहीं जाता था। उत्तराखंड में सीएम बना के आये थे वो भी चार महीने चले। रमन सिंह की स्थिति ऐसी हो जाएगी हमने कल्पना नहीं की थी। रमन सिंह जी 3 बार के सीएम रहे है, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होने के बाद भी उन्हें कोई काम दिया नहीं जाता था। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं, उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिलना चाहिए। मैं नहीं समझता पार्टी के योगदान के अनुरूप उन्हें कार्य दिया गया है।

Tags

Next Story