सीएम भूपेश बघेल पहुंचे जगदलपुर, एयरपोर्ट में कर रहे लगेज कन्वेयर बेल्ट का शुभारंभ

सीएम भूपेश बघेल पहुंचे जगदलपुर, एयरपोर्ट में कर रहे लगेज कन्वेयर बेल्ट का शुभारंभ
X
सीएम भूपेश बघेल जगदलपुर पहुँच चुके हैं. सीएम भूपेश बघेल जगदलपुर एयरपोर्ट में लगेज कन्वेयर बेल्ट का शुभारम्भ कर रहे हैं. कुछ देर बाद सीएम भूपेश बघेल दंतेश्वरी मंदिर के लिए रवाना होंगे. इसके पूर्व सीएम भूपेश बघेल आज सुबह धमतरी गए थे. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के निवास पहुंचे थे. रामगोपाल अग्रवाल के पिता का निधन हो गया है. सीएम ने शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दिया.

जगदलपुर. सीएम भूपेश बघेल जगदलपुर पहुँच चुके हैं. सीएम भूपेश बघेल जगदलपुर एयरपोर्ट में लगेज कन्वेयर बेल्ट का शुभारम्भ कर रहे हैं. कुछ देर बाद सीएम भूपेश बघेल दंतेश्वरी मंदिर के लिए रवाना होंगे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब मुरिया दरबार पहुँच गए हैं. सीएम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. कार्यक्रम में आबकारी मंत्री कवासी लखमा, बस्तर सांसद दीपक बैज, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, राजपरिवार के सदस्य कमलचंद भंजदेव भी उपस्थित हैं.

इसके पूर्व सीएम भूपेश बघेल आज सुबह धमतरी गए थे. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल के निवास पहुंचे थे. रामगोपाल अग्रवाल के पिता का निधन हो गया है. सीएम ने शोकाकुल परिवार से मिलकर सांत्वना दिया.

Tags

Next Story