बिजली के दाम बढ़ने के लिए भारत सरकार जिम्मेदार- सीएम बघेल

बिजली के दाम बढ़ने के लिए भारत सरकार जिम्मेदार- सीएम बघेल
X
प्रदेश में एक बार फिर से बिजली के दाम बढ़ने को लेकर अब सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। कांग्रेस इसके पीछे केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार बता रही है।

रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर से बिजली के दाम बढ़ने को लेकर अब सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। कांग्रेस इसके पीछे केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार बता रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आधिकारिक तौर पर वजह भी बताई कि आखिर क्यों 49 पैसे वीसीए चार्ज बढ़ा है। उन्होंने कहा, वैरएिबयल कॉस्ट एडजस्टमेंट बढ़ा है। प्रदेश को बिजली तीन तरह से मिलती है। एक तो राज्य सरकार के पॉवर प्लांट से, दूसरा एनटीपीसी से और तीसरा बाजार से खरीदनी होती है। डिमांड होती है तो प्राइवेट पार्टी से जो रेट होता है, प्रदेश की सरकार लेती है।

अब एनटीपीसी ने अपने दाम बढ़ा दिए हैं। कीमतों पर असर दो वजह से पड़ा है। कोयले और महंगे डीजल की वजह से। उन्होंने कहा, एनटीपीसी कोयला उपयोग कर रही है। एक ताे देश के अंदर का कोयला होता है, इसके साथ विदेशका कोयला मिलाया जाता है। देश के कोयले की कीमत 3800 सौ रुपए है, ट्रांसपोर्टिंग का चार्ज भी बढ़ा है। वहीं विदेशी कोयला 12 से 14 हजार रुपए है। इसकी वजह से कीमतें बढ़ी हैं। इसके लिए पूरी तरह भारत सरकार जिम्मेदार है। देश में कोयला एनटीपीसी को नहीं मिला तो विदेशी कोयला मिलाने के लिए सरकार की ओर से बाध्य किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़वासियों पर दोहरी मार मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा, इस महंगाई की मार आम आदमी पर पड़ रही है। छत्तीसगढ़ के लोगों पर तो दोहरी मार पड़ी है। एक तो कोयले की वजह से बिजली महंगी हो रही है। दूसरी ओर ट्रेनों को बंद कर दिया गया है। अब ऐसे में लोग कार, बस या फ्लाइट का सफर कर रहे हैं। ट्रेनें बंद हैं तो यात्रा महंगी हो गई और बिजली के बिल में भी बढ़ोतरी हो गई।

Tags

Next Story