छत्तीसगढ़ कांग्रेस के झगड़ों पर बोले सीएम भूपेश बघेल, कहा-संगठन संज्ञान ले, घटनाएं दुर्भाग्यजनक

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के झगड़ों पर बोले सीएम भूपेश बघेल, कहा-संगठन संज्ञान ले, घटनाएं दुर्भाग्यजनक
X
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में कार्यकर्ताओं या नेताओं के बीच आपसी मनमुटावों और रंजिशों के कारण मारपीट की घटनाएं आम हो चला है। ऐसी घटनाओं से आहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी बयान देना पड़ा है। उन्होंने कहा है कि यह दुर्भाग्यजनक है, संगठन को संज्ञान लेना चाहिए। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में दिग्गजों की आपसी झुमा झटकी की घटना पर अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान आया है। शनिवार को छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल ने प्रदेश महामंत्री अमरजीत चावला का कॉलर पकड़कर धक्कामुक्की की थी। रविवार को मुख्यमंत्री ने कहा, यह घटना दुर्भाग्यजनक है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। संगठन को इसका संज्ञान लेना चाहिए।

मामला ये था कि शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम राजीव भवन पहुंचे थे। उनके स्वागत के लिए महामंत्री अमरजीत चावला और संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, कुछ दूसरे पदाधिकारी मुख्य द्वार के बाहर खड़े थे। इसी बीच छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सुशील सन्नी अग्रवाल भी वहां पहुंच गए। चावला ने अग्रवाल को अपनी गाड़ी किनारे लगाने को कह दिया। इस पर भड़के सन्नी अग्रवाल ने गाड़ी से उतरकर चावला का कॉलर पकड़ लिया। उसके बाद दोनों नेता एक-दूसरे पर चिल्लाने लगे। धक्का-मुक्की शुरू हो गई। यह देखकर वहां मौजूद दूसरे नेताओं ने बीच-बचाव कर दोनों को छुड़ाया। इस घटना का वीडियो भी जबरदस्त वायरल हुआ और देखते ही देखते इसकी गूँज चारों ओर सुनाई देने लगी।

हालाँकि इस घटना के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के आदेश पर सन्नी अग्रवाल को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया जा चुका है।

Tags

Next Story