सीएम भूपेश बघेल ने कहा- सिलगेर की घटना दुर्भाग्यजनक, तथ्य आने पर कार्रवाई तय

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को बीजापुर और सुकमा जिले के ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों एवं समाज प्रमुखों के साथ वर्चुअल चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आदिवासियों के हितों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सिलगेर की घटना को दुर्भाग्यजनक बताते हुए इस घटना पर दुःख प्रकट किया। उन्होंने कहा है कि यह परिस्थितिजन्य घटना थी। इस घटना की दण्डाधिकारी जांच की घोषणा की गई है। आप सभी लोग इसमें सहयोग करें। राज्य सरकार भी यह चाहती है कि तथ्य सामने आए और जो भी तथ्य सामने आएंगे। उन पर कार्रवाई में कोई कोताही नहीं होगी। सभी लोग क्षेत्र में शांति, विकास और न्याय चाहते हैं।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में बीजापुर और सुकमा जिले के विभिन्न ग्रामों में प्राथमिक शाला, आंगनबाड़ी, ग्राम पंचायत भवनों, उचित मूल्य की दुकानों, देवगुड़ी निर्माण, सोलर ड्यूल पम्प स्थापना, सीसी रोड निर्माण, हैंड पम्प स्थापना के लगभग 43 करोड़ 08 लाख रुपए की लागत के 104 कार्याें की स्वीकृति प्रदान करते हुए कार्यक्रम में ही इन कार्याें का भूमिपूजन किया।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि गांवों में ग्राम विकास समिति का गठन किया जाए जिसमें पढ़े लिखे युवाओं को शामिल किया जाए। विशेष परिस्थितियों में जहां सरपंच नहीं रहते हैं वहां इस समिति को निर्माण कार्य सौंपे जाएंगे। उन्होंने सभी समाज प्रमुखों और जनप्रतिनिधियों से अपील की कि जिस भूमि पर मूल निवासी काबिज हैं उनका नक्शा तैयार करा कर वन अधिकार मान्यता अधिनियम के तहत काबिज जमीन का पट्टा दिलाने की पहल की जाए। उन्होंने ग्रामीणों के आग्रह पर उन्हें रायपुर आकर उनसे मिलने के लिए आमंत्रित किया।
अस्पताल और स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की स्वीकृति
मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर जगरगुण्डा में 30 बिस्तरों के अस्पताल की स्वीकृति की घोषणा की। इसी तरह उन्होंने बीजापुर जिले के गंगालूर क्षेत्र में लाल पानी की समस्या से प्रभावित 10 ग्राम पंचायतों गंगालूर, बुरजी, गोंगला, पुसनार, पीडिया, तोडका, गमपुर, कैका, रेड्डी और पालनार को इस समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए 5 करोड़ की लागत से वहां सिल्टेशन फिल्ट्रेशन स्ट्रक्चर और सोलर ड्यूल पम्प की स्थापना की घोषणा की। इस प्लांट की स्थापना से 6 हजार परिवारों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा।
सुकमा और बीजापुर जिले 38 करोड़ से अधिक कार्य स्वीकृत
वर्चुअल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सुकमा जिले में 11 करोड़ 2 लाख रुपए की लागत के 16 कार्याें की स्वीकृत दी। वहीं बीजापुर जिले में 27 करोड़ 6 लाख रुपए की लागत के 87 कार्याें की स्वीकृति दी और भूमिपूजन किया। इनमें एक करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से सिलगेर में विद्युत लाइन विस्तार, 2 करोड़ 35 लाख की लागत से ग्राम उरसांगल में 100 सीटर आश्रम भवन का निर्माण, एक करोड़ 78 लाख की लागत से सिलगेर में 50 सीटर आश्रम भवन का निर्माण, 20 लाख की लागत से ग्राम पंचायत सिलगेर में सर्व आदिवासी समाज के सामाजिक भवन, एक करोड़ 62 लाख रुपए की लागत से ग्राम सिलगेर-टेकलगुड़ा-पूवर्ती तक 9 किलोमीटर डब्ल्यूबीएम सड़क, चिमलीपेंटा-सिंगाराम-जगरगुण्डा सड़क सहित आधा दर्जन सड़कों और आधा इर्जन से अधिक गांवों में आंगनबाड़ी भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS