नए बजट के नवीन प्रस्तावों पर सीएम करेंगे मंत्रियों से चर्चा

नए बजट के नवीन प्रस्तावों पर सीएम करेंगे मंत्रियों से चर्चा
X
राज्य सरकार का नया बजट 2023-24 तैयार करने की प्रक्रिया अब महत्वपूर्ण दौर में पहुंच रही है।

रायपुर। राज्य सरकार का नया बजट 2023-24 तैयार करने की प्रक्रिया अब महत्वपूर्ण दौर में पहुंच रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी सरकार के सभी मंत्रियों से मुख्य बजट एवं नवीन मद के प्रस्तावों पर चर्चा करेंगे। वित्त विभाग ने इस संबंध में कार्यक्रम जारी कर दिया है। बताया गया है कि मंत्रियों से यह चर्चा 27 से 29 जनवरी के बीच होगी।

ये है कार्यक्रम

27 तारीख को चर्चा की शुरुआत में मुख्यमंत्री अपने निवास कार्यालय में बैठक करेंगे। पहले दिन 27 को मंत्री उमेश पटेल, जयसिंह अग्रवाल और अमरजीत भगत के विभागों की चर्चा करेंगे। 28 को मंत्री अनिला भेंड़िया, गुरु रूद्र कुमार, कवासी लखमा, डॉ.प्रेमसाय सिंह टेकाम और डॉ.शिव डहरिया के विभागों पर बात करेंगे। 29 जनवरी को मंत्री मोहम्मद अकबर, रविंद्र चौबे, टीएस सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू के साथ चर्चा करेंगे। इसी बैठक के अंत में मुख्यमंत्री के विभागों के संबंध में चर्चा की जाएगी।

Tags

Next Story