CM भूपेश बघेल का आरोप : बोले- शराब घोटाले में मेरा नाम जोड़ने की कोशिश कर रही ED

CM भूपेश बघेल का आरोप : बोले- शराब घोटाले में मेरा नाम जोड़ने की कोशिश कर रही ED
X
ईडी शराब घोटाले में मेरा भी नाम जोड़ने की कोशिश कर रही है। सीएम ने कहा कि, मीडिया ट्रायल के तहत ईडी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रही है। उन्होंने ईडी और डिस्टलरों के बीच सांठ-गांठ को भी आरोप लगाया। पढ़िए पूरी खबर...

गौरव शर्मा- रायपुर। छत्तीसगढ़ में मनी लांड्रिंग और शराब घोटाले पर चल रही ईडी की कार्रवाई को लेकर CM भूपेश बघेल का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि, ईडी शराब घोटाले में मेरा भी नाम जोड़ने की कोशिश कर रही है। सीएम ने कहा कि, मीडिया ट्रायल के तहत ईडी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर रही है। उन्होंने ईडी और डिस्टलरों के बीच सांठ-गांठ को भी आरोप लगाया। उन्होंने सवाल उठाया कि, डिस्टलरों को क्यों नहीं गिरफ्तार कर रही है ईडी? इसका मतलब ईडी और BJP के साथ डिस्टलरों की सांठगांठ हो गई है। एक्सटार्शन और शेड्यूल अफेंस ईडी के अधिकार क्षेत्र में नहीं आते। ईडी नियमों के विपरीत काम कर रही है। सीएम श्री बघेल ने कहा कि, विधि विशेषज्ञों से हम सलाह मशविरा कर रहे हैं, इस संबंध में जल्द ही कार्रवाई करेंगे।

कर्नाटक में भारी बहुमत से आएगी कांग्रेस

प्रभारी महासचिव कुमारी शैलजा के साथ मंत्रियों की बैठक के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, बैठक में चुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा हुई है। संगठन और कई राजनीतिक विषयों पर भी चर्चा हुई। अपने विभागों के संबंध में भी मंत्रियों ने उन्हें जानकारी दी है। कर्नाटक चुनाव के एग्जिट पोल पर CM भूपेश बघेल ने कहा- BJP की 40% कमीशन वाली सरकार जा रही है। कांग्रेस भारी बहुमत के साथ कर्नाटक में आ रही है।

Tags

Next Story