CM Bhupesh Birthday : 63वां जन्मदिन पर सीएम ने जनता से मांगा तोहफा...कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल...

रायपुर- सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Birthday) ने अपने जन्मदिन के मौके पर सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि, आप सभी से मेरी एक अपील है और एक वादा भी चाहता हूं। उन्होंने राखी के त्योहार के लिए स्व-सहायता समूहों की बहनों की तरफ से तैयार की गई राखियों का उपयोग करने की अपील की है। साथ ही कहा कि, जब कोई बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधेगी, तो दूर गांव की एक और बहन के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिलेगी।
आज मनाएंगे 63वां जन्मदिन...
मुख्यमंत्री बघेल आज (CM Bhupesh Birthday) अपना 63वां जन्मदिन मनाने वाले हैं। आज वे कुम्हारी में कार्यकर्ताओं के विशेष कार्यक्रम के आयोजन में शामिल होंगे। बीपीओ सेंटर का लोकार्पण और नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे। अंबेडकर चौक में अभिनंदन समारोह में होंगे शामिल। वहीं शाम 4 बजे रायपुर से दुर्ग जिले के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां आकर मंदिर प्रांगण में स्थानीय कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। शाम 5.20 बजे वापस अपने घर लौट आएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS