CM भूपेश ने आईएएस एसोसिएशन की ओर से IAS स्व. चंद्रकांत उइके के बेटे की शिक्षा के लिए 10 लाख किये भेंट

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज आईएएस एसोसिएशन (IAS ASSOCIATION) के अध्यक्ष एवं राजस्व मंडल के अध्यक्ष सीके खेतान ने उनके निवास कार्यालय में सौजन्य मुलाकात की। सीके खेतान ने बताया कि आईएएस अधिकारी स्वर्गीय चन्द्रकान्त उइके की मृत्यु 14 दिसंबर 2019 को हो गयी है, जिनकी पत्नी रमा उइके एम.कॉम, एल.एल.बी की शैक्षणिक योग्यता रखती हैं तथा पुत्र बारहवीं कक्षा में अध्ययनरत है। छत्तीसगढ़ आईएएस एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री बघेल से रमा उइके को द्वितीय श्रेणी (महिला एवं बाल विकास या आदिम जाति कल्याण विभाग) पद पर अनुकम्पा नियुक्ति दिए जाने का आग्रह किया है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वर्गीय चन्द्रकांत उइके के पुत्र की उच्च शिक्षा के लिए आईएएस एसोसिएशन की ओर से 10 लाख रुपए का चेक रमा उइके को भेंट कर उनके पुत्र के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आईएएस एसोसिएशन की तरफ से सीके खेतान ने मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए एकत्रित 95 हजार रुपये का चेक भी मुख्यमंत्री को भेंट किया। इस अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू भी उपस्थित थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS