Cm भूपेश ने ट्रैफिक में फंसी एंबुलेंस को बाहर निकलवाया, कार्यक्रम रुकवाकर मंच पर खड़े हो गए

Cm भूपेश ने ट्रैफिक में फंसी एंबुलेंस को बाहर निकलवाया, कार्यक्रम रुकवाकर मंच पर खड़े हो गए
X
राजधानी रायपुर में बुधवार को ट्रैफिक में फंसी एक एंबुलेंस को रास्ता दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद मंच पर खड़े हो गए। सीएम ने अपना कार्यक्रम रूकवाया और एंबुलेंस को ट्रैफिक से निकालवाया। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) में बुधवार को ट्रैफिक में फंसी एक एंबुलेंस को रास्ता दिलवाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खुद मंच पर खड़े हो गए। सीएम ने अपना कार्यक्रम रुकवाया और एंबुलेंस को ट्रैफिक (traffic) से निकालवाया। इसके बाद वे वापस आकर मंच पर बैठे।

बता दें कि, मुख्यमंत्री भूपेश तात्यापारा के नए मार्केट में लोक निर्माण विभाग के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने मंच से देखा कि वाहनों के जाम के बीच एंबुलेंस फंस गई है और उसे निकलने का रास्ता नहीं मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने तुरंत एक्शन लेते हुए अपने प्रोटोकाल (protocol) के खिलाफ जाकर कार्यक्रम रूकवाया और खुद अपनी कुर्सी छोड़कर एंबुलेंस को रास्ता देने की अपील करने लगे।

मुख्यमंत्री ने ऐसे दिलवाया एंबुलेंस को रास्ता

जब भूपेश बघेल खड़े हुए तो गाड़ियों ने तुरंत एंबुलेंस को रास्ता दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री वापस अपनी कुर्सी पर बैठे और कार्यक्रम दोबारा शुरू हुआ।

Tags

Next Story