सीएम भूपेश ने आप को खारिज करते हुए कहा… पहले भी हाथ आजमा चुके हैं, सब जगह जमानत जब्त हुई थी

सीएम भूपेश ने आप को खारिज करते हुए कहा… पहले भी हाथ आजमा चुके हैं, सब जगह जमानत जब्त हुई थी
X
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट के संबंध में कहा कि अभी तक छत्तीसगढ़ की जनता के भरोसे में हम खरे उतरे हैं। यह बजट भी भरोसे का ही बजट रहेगा। पढ़िए पूरी खबर…

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अरविंद केजरीवाल की रायपुर में हो रही सभा को लेकर कहा कि पहले भी हाथ आजमा चुके हैं। पिछले समय चुनाव लड़े थे सब जगह जमानत जब्त हुई थी। चुनाव आ रहा है बहुत सारे दल के लोग आएंगे, यह भी आ रहे हैं।

भरोसे का बजट होगा

विधानसभा में कल पेश होने वाले के संबंध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अभी तक छत्तीसगढ़ की जनता के भरोसे में हम खरे उतरे हैं। यह बजट भी भरोसे का ही बजट रहेगा।

पीएम को लिखा है पत्र

आवास के मुद्दे पर भाजपा के प्रदर्शन पर कहा कि छत्तीसगढ़ में 11 लाख आवास का आवंटन 2011 की जनगणना के आधार पर हुआ है। 12 साल से जनगणना कराई नहीं, 12 साल में जो हितग्राही हैं वह वंचित हो जाते हैं। मैने पीएम को पत्र लिखा है ताकि जनगणना तत्काल कराई जाए। इससे हितग्राही का चिन्हांकन कर आने वाले 10 सालों तक उन योजनाओं का लाभ मिल सके लेकिन अभी तक पत्र कोई जवाब नहीं आया।

छत्तीसगढ़ पूरे देश में अव्वल

पूर्व सीएम के वन अधिकार पट्टे वाले ट्वीट पर सीएम बघेल ने कहा कि वन अधिकार पट्टे के मामले में छत्तीसगढ़ पूरे देश में अव्वल है। व्यक्तिगत दावे की बात हो या सामूहिक दावे की या वन संसाधन अधिकार की। हमने 20 लाख हेक्टेयर से अधिक जमीन वनांचल क्षेत्र में रहने वाले आदिवासियों को दी है।

Tags

Next Story