सीएम भूपेश बोले- मोदी जी ने विपक्ष के पीछे लगा दिया सभी नेशनल एजेंसियों को

सीएम भूपेश बोले- मोदी जी ने विपक्ष के पीछे लगा दिया सभी नेशनल एजेंसियों को
X
पिछले 8 साल में मोदी जी की सरकार में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ या, भारतीय जनता पार्टी शासित राज्य में कोई कार्रवाई नहीं हुई। केंद्र सरकार ईडी, आईटी अन्य जांच एजेंसियां का दुरुपयोग कर रही है। सीएम ने और क्या कहा-पढ़िए...

कोरिया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों अपने प्रदेशव्यापी दौरे पर हैं। सोमवार की सुबह उन्होंने कोरिया में मीडिया से चर्चा की। ईडी की छापामार कार्रवाई को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सारे ईडी, आईटी, सीबीआई ये दफ्तर राजधानी से उठकर पश्चिम बंगाल, राजस्थान, झारखंड, छत्तीसगढ़, और साउथ में शिफ्ट हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले 8 साल में मोदी जी की सरकार में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के खिलाफ या, भारतीय जनता पार्टी शासित राज्य में कोई कार्रवाई नहीं हुई। केंद्र सरकार ईडी, आईटी अन्य जांच एजेंसियां का दुरुपयोग कर रही है। वहीं भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के बयान के मामले में देश में हुई घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह से अपील की थी कि इस घटना के बाद देश के सामने आकर शांति की अपील करना चाहिए। लेकिन उनहोंने एक एक बार भी अपील नहीं की। इस मामले को लेकर देशभर में आग लगी हुई है, लेकिन उन्हें कोई चिंता नहीं है।

Tags

Next Story