बजरंग दल पर बोले सीएम बघेल : बजरंगबली का नाम लेकर कुछ लोग गुंडागर्दी करते हैं.. हमने तो छत्तीसगढ़ में इनको पहले ही ठीक कर दिया है...

बजरंग दल पर बोले सीएम बघेल : बजरंगबली का नाम लेकर कुछ लोग गुंडागर्दी करते हैं..  हमने तो छत्तीसगढ़ में इनको पहले ही ठीक कर दिया है...
X
कांग्रेस ने बजरंगबली को नहीं, बजरंग दल पर बैन की बात कही है। छत्तीसगढ़ में हमने बजरंग दल के लोगों को पहले ही ठीक कर दिया है, आगे भी शिकायत मिलेगी तो विचार किया जाएगा। सीएम ने और क्या कहा... पढ़िए...

गौरव शर्मा-रायपुर। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी अब चरम पर है। दोनो प्रमुख पार्टियों भाजपा और कांग्रेस ने अपना-अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में कर्नाटक का चुनाव जीतने पर बजरंग दल को बेन करने की घोषणा की है। इस पर सियासी बवाल मचा हुआ है।

आज यंग साइंटिस्ट कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में शामिल होकर निकलते ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बात की। मीडिया ने बजरंग दल पर ही उनसे सवाल दागा। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, बजरंगबली का नाम लेकर कुछ लोग गुंडागर्दी करते हैं। ऐसे लोगों पर प्रतिबंध लगाने की बात कर्नाटक में पार्टी के घोषणा पत्र में कही गई है। श्री बघेल ने कहा कि, इस मामले में भी प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सभा में झूठ बोला। कांग्रेस ने बजरंगबली को नहीं, बजरंग दल पर बैन की बात कही है। छत्तीसगढ़ में हमने बजरंग दल के लोगों को पहले ही ठीक कर दिया है, आगे भी शिकायत मिलेगी तो विचार किया जाएगा। वैसे भी अयोध्या में राम मंदिर का ताला तो राजीव गांधी ने खुलवाया था।


Tags

Next Story