CM भूपेश करेंगे असम में धुंआधार प्रचार, 3 दिन में आठ सभाओं को करेंगे संबोधित

CM भूपेश करेंगे असम में धुंआधार प्रचार, 3 दिन में आठ सभाओं को करेंगे संबोधित
X
सीएम भूपेश बघेल 14 मार्च से लेकर 16 मार्च तक लगातार तीन दिन असम के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में धुंआधार प्रचार करेंगे। हरियाणा की तरफ़ से महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी असम में चुनावी प्रचार के रण में उतरेंगे। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। असम विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे जैसे करीब आती जा रही हैं, वैसे-वैसे राज्य में कांग्रेस के दिग्गज नेता चुनावी सभाएं ले रहे हैं। कांग्रेस पूरे असम में एक आक्रामक प्रचार अभियान चला रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल फिर से एक बार असम में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। सीएम भूपेश बघेल 14 मार्च से लेकर 16 मार्च तक लगातार तीन दिन असम के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में धुंआधार प्रचार करेंगे।

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं असम प्रभारी के साथ ही स्क्रीनिंग कमेटी में सदस्य के तौर पर विकास उपाध्याय ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा की थी और असम चुनाव की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा तीन दिवसीय चुनाव प्रचार का कार्यक्रम तय हो गया है, जो 14 से 16 मार्च तक असम के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में सभा लेकर कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में प्रचार करेंगे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 14 मार्च को पहला दिन डिब्रुगढ़ पहुंच कर जिले के चैबा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अजोय फुकन के पक्ष में बोरगुरई में और अतुवा मुण्डा के पक्ष में राजगढ़ एवं प्रांजल घटवार के लिए सेपोन पहुंच कर चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं 15 मार्च को लखीन चन्द चेटिया के पक्ष में ढोल्ला (सैखोवा) में सभा को संबोधित करेंगे। इसी दिन देवव्रत सैंकिया के पक्ष में मैकीपोरे जाकर नेता प्रतिपक्ष के उपलब्धियों के साथ कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करेंगे। इसी तरह राजकुमार नीलनेत्र के लिए डिब्रुगढ़ में जनसंपर्क कर विशाल रैली के साथ कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाएँगे।

विकास उपाध्याय ने कहा, असम में कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा के बाद कहीं भी विरोध की सूचना नहीं है। इससे पार्टी में उत्साह है। वे लोग घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने इच्छा जाहिर की थी कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यहां आकर प्रचार करें। इससे कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा। मतदाता कनेक्ट होंगे। चुनाव की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री का तीन दिन का कार्यक्रम बन गया है।

बता दें हरियाणा की तरफ़ से महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा भी असम में चुनावी प्रचार के रण में उतरेंगे। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल किया गया है। वहीं नवजोत सिंह सिद्धू का भी नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में है।

Tags

Next Story