सीएम पहुंच सकते हैं दौरे पर, तैयारियां शुरू : कमिश्नर पहुंचे भैयाथान ब्लाक, अधिकारी- कर्मचारी की ली बैठक

भैयाथान। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आने की तैयारी बड़ी जोरो शोरो से की जा रही है। भैयाथान विकासखंड में सरगुजा कमिश्नर जी आर चुरेंद्र ने विकासखंड स्तरीय समस्त अधिकारी कर्मचारियों की बैठक ली। इस बैठक में ग्रामीणों के समस्या निदान और योजनाओं का क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया।
मिली जानकारी अनुसार, बीते शनिवार को सरगुजा कमिश्नर जीआर सुरेंद्र ने विकासखंड स्तरीय सभी अधिकरियों कर्मचारियों के साथ ग्राम के पटेल कोटवार की बैठक में सम्मिलित हुए इस दौरान जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमिश्नर ने कहा कि आगामी दिनों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दौरा कार्यक्रम प्रस्तावित है सभी अधिकारी ग्रामीणों की समस्या का हरसंभव समाधान करें तथा सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष नजर रखें। जब जनप्रतिनिधि, समाज प्रमुख, अधिकारी, कर्मचारीयों के आपसी तालमेल व परिवार की भांति सब कार्य करेंगे तब ही योजनाओं का क्रियान्वयन आसान होगी और क्षेत्र के जनता की भला आसानी से होगी। हमारा प्रदेश गरीब नहीं है अपितु बुराइयां अनेक है अगर लोग बुराइयों को छोड़ दें तो प्रदेश बहुत आगे चला जाएगा। महात्मा गांधी के परिकल्पना अनुसार ग्राम पंचायत स्वायत्त हो आत्मनिर्भर हो और ग्राम सभा ग्राम सरकार की तरह हो तभी लोगो का समुचित विकास,ग्राम का विकास संभव होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS