कॉफी टेबल पुस्तक का विमोचन: सीएम ने हथकरघा संघ की प्रबंध संचालक को दी बधाई, छत्तीसगढ़ हैंडलूम के प्रचार में होगी कारगर

कॉफी टेबल पुस्तक का विमोचन: सीएम ने हथकरघा संघ की प्रबंध संचालक को दी बधाई, छत्तीसगढ़ हैंडलूम के प्रचार में होगी कारगर
X
सीएम बघेल ने हथकरघा संघ की प्रबंध संचालक को शुभकामनाएं दी। हथकरघा विकास और विपणन संघ की तरफ से कॉफी टेबल पुस्तक का विमोचन करने के लिए सीएम भूपेश बघेल पहुंचे।...पढ़े पूरी खबर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में राज्य हथकरघा विकास और विपणन संघ की तरफ से कॉफी टेबल पुस्तक का विमोचन करने के लिए सीएम भूपेश बघेल पहुंचे। इस दौरान उनके साथ हथकरघा संघ की प्रबंध संचालक रेखा शुक्ला भी मौजूद रहीं। इस खास पुस्तक के प्रकाशन के लिए सीएम बघेल ने रेखा शुक्ला को बधाई दी।

बता दें, प्रबंध संचालक रेखा शुक्ला ने बताया कि, इस पुस्तक का नाम मंगठा रखा गया है। छत्तीसगढ़ी भषा में हथकरघा को मंगठा भी कहा जाता है। इस पुस्तक में छत्तीसगढ़ में बुने जाने वाले कोसा, खादी और कॉटन की साढियों की बारे में जिक्र किया गया है। अहम बात यह है कि इन सबको फोटो के जरिए बताया गया है। यह पुस्तक छत्तीसगढ़ के हैंडलूम बुनकरों को समर्पित की गई है। साथ ही कहा कि, पूरे देश में छत्तीसगढ़ हैंडलूम के प्रचार में उपयोग की जाएगी।

Tags

Next Story