सीएम को आया गुस्सा : अधिकारियों से कहा- सरकार के पास पैसों की कमी नहीं, फिर यहां सड़कों की जर्जर स्थिति क्यों...

सीएम को आया गुस्सा : अधिकारियों से कहा- सरकार के पास पैसों की कमी नहीं, फिर यहां सड़कों की जर्जर स्थिति क्यों...
X
सड़कों की खराब स्थिति देखकर मुख्यमंत्री भड़क गए। उन्होंने कहा कि सरकार के पास पैसों की कोई कमी नहीं है, फिर जिले के सड़कों की स्थिति अच्छी क्यों नहीं है ? और क्या कहा पढ़िए पूरी खबर...

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पिछले तीन दिनों से रायगढ़ जिले के विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। इस दौरान यहां सड़कों की खराब स्थिति देखकर वे भड़क गए। उन्होंने बुधवार को खरसिया विधानसभा में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में सीएम ने कहा कि सरकार के पास पैसों की कोई कमी नहीं है, फिर जिले के सड़कों की स्थिति अच्छी क्यों नहीं है ? मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी से इस मामले की अलग से समीक्षा करने को कहा है।

आमजनता और प्रशासन के बीच दूरी ना हो : सीएम

बताया जा रहा है कि सीएम बघेल ने लैलूंगा विधानसभा की समीक्षा बैठक के दौरान भी खराब सड़कों की बात उठाई थी। तब अधिकारियों ने कहा था कि जिन सड़कों का काम स्वीकृत हुआ है, उन पर बारिश के बाद मरम्मत शुरू हो जाएगी। खरसिया में श्री बघेल ने कहा कि आमजनता और प्रशासन के बीच दूरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने गोधन न्याय योजना में हितग्राहियों की संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश दिए।

राशन कार्ड से वंचित ना हो कोई भी

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आम नागरिक राशन कार्ड से वंचित नहीं होना चाहिए। आय और जाति प्रमाणपत्र, खतौनी, बंटवारा के कार्य में कर्मचारियों की शिकायत मिल रही है। इस कार्य में सुधार लाएं, ये सभी कार्य समय सीमा के भीतर होना चाहिए। मुख्यमंत्री बघेल ने जंगलों में फलदार पौधों के रोपण को बढ़ावा देने को भी कहा। सीएम ने धरमजयगढ़ विधानसभा के छाल गांव में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारी रायपुर में बैठकर योजनाएं बनाते हैं, इसलिए इन्हें भी साथ लेकर आता हूं। ताकि इन्हें पता चल सके कि योजनाओं में प्रगति क्या है।

सीएम ने कहा - यहां मेरे तीन भतीजे बैठे हैं

छाल गांव में सीएम ने ऊँ अमृतेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद गांव से होते हुए वे भेंट-मुलाकात की चौपाल में आए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां मंच पर मेरे तीन भतीजे बैठे हुए हैं। इनके पिताजी के साथ मैंने राजनीति की है। विधायक लालजीत राठिया, मंत्री उमेश पटेल और विधायक प्रकाश नायक मेरे भतीजे हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनीं।

205 करोड़ से अधिक के कामों का लोकार्पण और भूमिपूजन

मुख्यमंत्री ने खरसिया विधानसभा में 205 करोड़ 14 लाख रुपए की लागत के अलग-अलग 13 कामों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इसमें 19 करोड़ 19 लाख रुपए की लागत से निर्मित 8 कार्यों का लोकार्पण हुआ। वहीं 185 करोड़ 95 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पांच कार्यों का भूमिपूजन हुआ है। साथ ही सीएम बघेल ने खरसिया सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक का उद्घाटन किया। यह प्रदेश का पहला सिविल अस्पताल होगा, जहां ब्लड बैंक की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस दौरान उन्होंने अत्याधुनिक हमर लैब का शुभारंभ किया। जहां सीबीसी, एचबी 1सी, इलेक्ट्रॉनिक ई एसआर, बायो कैमिस्ट्री, यूरिन एनालाइजर, ट्रू नॉट (टी.बी. जांच) जैसे सुविधाएं मिल पाएंगी। देखिए वीडियो-



Tags

Next Story