CG Politics : पीएम मोदी पर सीएम का पलटवार , बोले- जनता को बीजेपी पर भरोसा नहीं, पीएम फिर झूठ परोसकर चले गए

CG Politics : पीएम मोदी पर सीएम का पलटवार , बोले- जनता को बीजेपी पर भरोसा नहीं, पीएम फिर झूठ परोसकर चले गए
X
प्रधानमंत्री जी को प्रदेश के किसान,गरीब और मजदूर उनकी आर्थिक स्थिति और सुधार दिखाई नहीं देता है, गरीबों के इलाज के लिए की गई व्यवस्था भी नहीं दिखाई देती है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, बीजेपी वालों को विकास केवल अडानी का दिखता है और बीजेपी अडानी के विकास को ही केवल विकास मानती हैं। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी चुनावों की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। गुरुवार को पीएम मोदी कांकेर दौरे पर थे, वहां आयोजित जनसभा में सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा था। पीएम मोदी के बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने पलटवार किया है।

सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि, कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आए और झूठ परोस कर चले गए। पीएम मोदी ने कल कहा कि, कांग्रेस और विकास में 36 का आंकड़ा है। प्रधानमंत्री जी को प्रदेश के किसान,गरीब और मजदूर उनकी आर्थिक स्थिति और सुधार दिखाई नहीं देता है, गरीबों के इलाज के लिए की गई व्यवस्था भी नहीं दिखाई देती है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, बीजेपी वालों को विकास केवल अडानी का दिखता है और बीजेपी अडानी के विकास को ही केवल विकास मानती हैं। बीजेपी को छत्तीसगढ़ के गरीब किसान और मजदूरों का विकास दिखाई नहीं देता है।

पीएम मोदी झूठ बोलने की सीमा लांग चुके हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री जी पीएम केयर फंड का कोई हिसाब क्यों नहीं देते हैं, वो चुनावी फंड के बारे में कोई जानकारी नहीं देते हैं। मोदी जी अब झूठ बोलने की सीमा को लांघ चुके हैं। ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास जी जब यहां आए थे तो उनके पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था किसने की थी। उनके विमान और हेलीकॉप्टर की वीडियो ग्राफी कराई गई थी, पूरी व्यवस्था भाजपा द्वारा कराई गई है यदि ऐसा है तो ये पूरा खर्च भाजपा के खाते में जुड़ना चाहिए। निर्वाचन आयोग को स्वयं संज्ञान लेकर बीजेपी की मान्यता रद्द कर देनी चाहिए। बीजेपी के घोषणा पत्र को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि, इन्होंने पिछले घोषणा पत्र के वादे पूरे नहीं किए थे, जनता अब भाजपा के घोषणा पत्र पर दुबारा भरोसा नहीं करेगी।

Tags

Next Story