CM In Action : सीएम ने ली समीक्षा बैठक, क्वालिटी हेल्थ सर्विस पर जोर, 108 एंबुलेंस सेवा को दुरुस्त करने और जेनरिक दवाओं को बढ़ावा देने के निर्देश

CM In Action  : सीएम ने ली समीक्षा बैठक, क्वालिटी हेल्थ सर्विस पर जोर, 108 एंबुलेंस सेवा को दुरुस्त करने और जेनरिक दवाओं को बढ़ावा देने के निर्देश
X
मुख्यमंत्री को इस बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। पिछली सरकार में चलाई जा रही योजनाओं और उनके इंपैक्ट के बारे में भी अफसर बारीकी से डिटेल देते रहे। पढ़िए पूरी खबर..

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai)शुक्रवार की दोपहर नया रायपुर (Raipur) स्थित मंत्रालय पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने स्वास्थ्य विभाग (health department)से संबंधित समीक्षा बैठक ली, इस बैठक में मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रदेश के सभी नागरिकों को क्वालिटी हेल्थ सर्विस (quality health service,)मिलनी चाहिए, इसकी मॉनीटरिंग करने के लिए उन्होंने मुख्य सचिव अमिताभ जैन को कहा। इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव रेणु पिल्लै और सुब्रत साहू भी मौजूद रहे।

108 सर्विस और जेनेरिक को बढ़ावा देने कहा

मुख्यमंत्री साय ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों से कहा है कि, एंबुलेंस सेवा 108 और मानसिक स्वास्थ्य के लिए संचालित की जा रही सेवाओं पर जोर दिया जाना चाहिए। सभी अस्पतालों में दवाइयों का स्टॉक पूरी तरह से उपलब्ध हो यह जरूर देखें। उन्होंने जेनेरिक दवाओं के उपयोग को बढ़ावा देने के निर्देश भी दिए हैं।


धनवंतरी मेडिकल स्टोर से हटेंगी पूर्व सीएम की तस्वीरें

सूत्रों के मुताबिक धनवंतरी मेडिकल स्टोर के स्वरूप में बदलाव हो सकता है। प्रदेश में 200 के करीब ऐसे जेनेरिक दवा स्टोर हैं। कांग्रेस की सरकार ने इन दुकानों में भूपेश बघेल की तस्वीरें लगवाई थीं, इन्हें हटवाया जाएगा। मुख्यमंत्री को इस बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। पिछली सरकार में चलाई जा रही योजनाओं और उनके इंपैक्ट के बारे में भी अफसर बारीकी से डिटेल देते रहे। बैठक में डिप्टी सीएम विजय शर्मा और अरुण साहू भी मौजूद रहे।

बैठक में CM ने ये निर्देश भी दिए

‘कुष्ठ के विरुद्ध युद्ध’ अभियान चलाया जाए। प्रदेश में सड़कों पर विचरण करते मानसिक रोगियों के कल्याण के लिए तत्काल कदम उठाने के दिए निर्देश। जगदलपुर, बिलासपुर में सुपर-स्पेशलिटी हॉस्पिटल फ़रवरी तक पूर्ण करने को कहा। मार्च के प्रथम सप्ताह में प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन। 108 एम्बुलेंस सेवा सुविधा को दुरुस्त, आधे घंटे के अंदर पहुँचे एम्बुलेंस। जेनेरिक दवाइयों के संबंध में मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश, सभी स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध की जाए उपलब्धता। मरीज़ों को लिखी जाएं केवल जेनेरिक दवाइयाँ।

Tags

Next Story