मुख्यमंत्री की भेंट मुलाकात : सीएम ने स्वामी आत्मानंद मल्टीपरपज स्कूल का किया लोकार्पण, स्मार्ट क्लास की मिलेगी सुविधा...अब अंग्रेजी में भी होगी पढ़ाई

मुख्यमंत्री की भेंट मुलाकात : सीएम ने स्वामी आत्मानंद मल्टीपरपज स्कूल का किया लोकार्पण, स्मार्ट क्लास की मिलेगी सुविधा...अब अंग्रेजी में भी होगी पढ़ाई
X
सीएम बघेल की भेंट मुलाकात के दौरान दयालबंद स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल का लोकापर्ण किया है। बच्चों को मिलेगी बेहतर सुविधा...पढ़े पूरी खबर

बिलासपुर- सीएम बघेल की भेंट मुलाकात के दौरान दयालबंद स्थित स्वामी आत्मानंद शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल का लोकापर्ण किया है। बिलासपुर जिले के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए 3 करोड़ 13 लाख रूपये की लागत से स्कूल को बनवाया गया है। इसके अलावा विद्यालय परिसर और विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष का अवलोकन भी किया गया। बता दें, बच्चों को इस स्कूल में नए तरह की टेक्नोलॉजी का उपयोग करने का मौके भी मिलेगा। सीएम भूपेश बघेल ने स्मार्ट क्लास, भव्य प्रवेश द्वार, स्टेज, गार्डन, पार्किंग और नवीन टॉयलेट का निर्माण किया है। ताकी स्कूली बच्चों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

हिन्दी के साथ अंग्रेजी से भी होंगे अवगत...

बता दें, पहले यहां पर हिंदी माध्यम में पढ़ाई कराई जाती थी। लेकिन अब अंग्रेजी और हिन्दी दोनों भाषा में पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा, इसके लिए विद्यालय मे 794 अध्ययनरत है। वहीं भेंट मुलाकात और विद्यालय लोकापर्ण के वक्त राजस्व मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, संसदीय सचिव और विधायक रश्मि आशीष सिंह, बिलासपुर विधायक शैलेश पाण्डेय, बिलासपुर महापौर रामशरण यादव, अध्यक्ष अपेक्स बैंक बैजनाथ चंद्राकर, पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव मौजूद थे।

Tags

Next Story