CG Election : दिल्ली के लिए निकले सीएम...एयरपोर्ट पर बोले- ईडी के जरिए भाजपा कर रही डराने की कोशिश...हम डरने वाले नहीं...

CG Election : दिल्ली के लिए निकले सीएम...एयरपोर्ट पर बोले- ईडी के जरिए भाजपा कर रही डराने की कोशिश...हम डरने वाले नहीं...
X
सीएम बघेल ने कहा कि, बीजेपी प्रजातांत्रिक तरीके से सरकार क्यों नहीं बनाना चाहती है, क्यों अपने विरोधियों को ED के माध्यम से डराने-धमकाने की कोशिश की जाती है। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) गुरुवार, 24 अगस्त को दिल्ली जा रहे हैं। इस बीच रायपुर एयरपोर्ट (Raipur airport)पर वे मीडिया से रूबरू हुए, जहां उन्होंने केंद्र की सरकार और भाजपाइयों परजमकर निशाना साधा। सीएम बघेल ने कहा कि, बीजेपी (BJP)प्रजातांत्रिक तरीके से सरकार क्यों नहीं बनाना चाहती है, क्यों अपने विरोधियों को ED के माध्यम से डराने-धमकाने की कोशिश की जाती है। उन्होंने आगे कहा कि, पिछली बार भी मुझे और विनोद वर्मा को गिरफ्तार किया गया था। 2018 के चुनाव में उन्हें 15 सीटें मिली थी, इस बार उन्हें उतनी सीटें भी नहीं मिलेगी। छत्तीसगढ़ की जनता ऐसी राजनीती पसंद नहीं करती है।

विजय बघेल को लेकर दिया बयान

विजय बघेल (Vijay Baghel)के टिकट को लेकर सीएम ने कहा कि, बीजेपी (BJP)ने पाटन से उन्हें चुनाव मैदान में उतारा है। लेकिन अब उन्हें पता चल गया है कि, इस बार उनकी दाल वहां नहीं गलेगी इसलिए ईडी के माध्यम से डराने की कोशिश हो रही है। हम लोग डरने वाले लोग नहीं है। आपको बता दें सीएम बघेल दिल्ली (Delhi)जा रहे थे इसी बीच उन्होंने मिडिया से बातचीत की और यह सब कहा।

ईडी को बताया बीजेपी का मोर्चा प्रकोष्ठ

वही सीएम ने ईडी पर निशाना साधते हुए कहा कि, बीजेपी के मोर्चा प्रकोष्ठों की तरह काम ED और IT काम कर रहे हैं। बुधवार 23 अगस्त को सीएम के सलाहकार और करीबी माने जाने वाले विनोद वर्मा (advisor Vinod Verma)और उनके ओएसडी मनीष बंछोर (OSD Manish Banchore)सहित कई लोगों के यहां ईडी ने छापेमारी की थी। जिसको लेकर सीएम बघेल ने आज ईडी को आड़े हाथों लिया।

Tags

Next Story