सूरत रवाना हुए सीएम : राहुल के साथ कोर्ट में रहेंगे मौजूद, बोले- चुनाव नजदीक है... इसलिए विधायक PM से मिलेंगे

सूरत रवाना हुए सीएम : राहुल के साथ कोर्ट में रहेंगे मौजूद, बोले- चुनाव नजदीक है... इसलिए विधायक PM से मिलेंगे
X
सीएम श्री बघेल ने भाजपा सांसदों और विधायकों के प्रधानमंत्री से मिलने के संबंध में कहा कि, चुनाव नजदीक है इसलिए विधायक PM से मिलेंगे। भाजपा विधायक राज्य के हितों पर चर्चा नहीं करेंगे। उन्होंने और क्या कहा... पढ़िए...

गौरव शर्मा-रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सूरत के लिए रवाना हो गए। वहां वे कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ सूरत कोर्ट में में मौजूद रहेंगे। उल्लेखनीय है कि मोदी सरनेम वाले विवाद में सूरत की कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई है। आज राहुल इस सजा के खिलाफ अपील करने वाले हैं।

सूरत रवाना होने से पहले मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम श्री बघेल ने भाजपा सांसदों और विधायकों के प्रधानमंत्री से मिलने के संबंध में कहा कि, चुनाव नजदीक है इसलिए विधायक PM से मिलेंगे। भाजपा विधायक राज्य के हितों पर चर्चा नहीं करेंगे। भाजपा राज्य का हित नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि, भाजपा 20 क्विंटल धान खरीदी को रोकना चाहती है। भाजपा आर्थिक सर्वे को रोकना चाहती हैं।

रमन पहले अपने टाइम के घोटालों की जांच कराएं

डॉ. रमन सिंह के केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को लिखी गई चिट्ठी के मामले पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि, पहले रमन सिंह अपने कार्यकाल में हुए घोटाले की जांच करा लें, फिर हमारे सरकार को लेकर सवाल उठाएं। आज तक पता नहीं चला सीएम सर और मैडम कौन हैं।

हम अपने नेता के साथ खड़ा होने जा रहे सूरत

इसके अलावा भाजपा के उस आरोप पर कि सूरत में हुड़दंग करना चाहते हैं कांग्रेसी... श्री बघेल ने कहा कि, हुड़दंग तो भाजपा के लोग पश्चिम बंगाल और बिहार में कर रहे हैं। नारायणपुर में किसने हुड़दंग किया, सभी जानते हैं। हम अपने नेता के साथ खड़े होने जा रहे हैं। इसमें न्यायपालिका पर दबाव या हुड़दंग की क्या बात है?

चिटफंड और नान की भी हो जांच

ईडी के छापों को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि ED ने 1 महीने में 50 छापा डाल दिया, क्या पाया बताना चाहिए। हमने चिटफंड और नान घोटाले को लेकर ईडी के डायरेक्टर को चिट्ठी लिखी है, इसकी भी जांच की जाए। ED कब बताएगी सीएम सर और सीएम मैडम कौन हैं। जो चिटफंड के कार्यक्रमों में शामिल थे उनके यहां जांच कब होगी?

जशपुर में भूख से मौत... बिना जांच के लगा रहे आरोप

जशपुर आत्महत्या मामले में नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के भूख और बेरोजगारी की वजह से आत्महत्या के आरोप पर श्री बघेल ने कहा कि, बगैर जांच किए ही नेता प्रतिपक्ष आरोप लगा रहे हैं। इसका अर्थ है जांच समिति मन बनाकर वहां गई है।

Tags

Next Story