ईसाई समुदाय के प्रतिनिधियों से मिले सीएम : बस्तर में घटी घटना पर हुई बात, समाज को किया आश्वस्त, कहा-छत्तीसगढ़ में कानून से ऊपर कोई नहीं

ईसाई समुदाय के प्रतिनिधियों से मिले सीएम : बस्तर में घटी घटना पर हुई बात, समाज को किया आश्वस्त, कहा-छत्तीसगढ़ में कानून से ऊपर कोई नहीं
X
दिल्ली में ईसाई समुदाय के प्रतिनिधियों से सीएम भूपेश बघेल ने मुलाक़ात की। उनसे बस्तर में हुए घटनाक्रम और शासन की ओर से की गई कार्रवाई के बारे में बाताया। पढ़िए पूरी खबर ...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज दिल्ली दौरे पर पहुंचे। वहां उन्होंने ईसाई समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाक़ात की। उनसे बस्तर में हुए घटनाक्रम और शासन की ओर से की गई कार्रवाई के बारे में बात की और बताया कि छत्तीसगढ़ में कोई क़ानून से ऊपर नहीं है।

सीएम भूपेश बघेल ईसाई समुदाय के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और प्रदेश में हुए घटनाक्रम और शासन की ओर से की गई कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोई कानून से ऊपर नहीं है,समाज में वैमन्यस्यता फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

जानिए प्रदेश में क्या हुआ था

आपको बता दें कि बस्तर के नारायणपुर जिले में चर्च और घरों में जाकर कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की थी। उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मसीह समाज के लोगों ने कलेक्टर कार्यालय के सामने धरना दिया था। कड़ाके की ठंड में मसीह समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया था। सर्व आदिवासी समाज के कुछ लोगों के ने ईसाईयों पर आदिवासी समाज को छोड़कर ईसाई धर्म अपनाने का आरोप लगाया था। जिसके लिए गांव-गांव बैठक लेकर घर वापसी अभियान चलाया जा रहा था। इसी बीच कुछ गांव में चर्च जाने वाले लोगों को घर वापसी के नाम पर मारपीट करने का आरोप मसीह समाज के लोगों ने लगाया था। समाज का आरोप था कि बल पूर्वक मसीह समाज के लोगों को धमकाया जा रहा है।

Tags

Next Story