Sankalp Shivir : संकल्प शिविर सम्मेलन में सीएम नहीं होंगे शामिल, दौरा स्थगित...क्या है वजह...पढ़िए...

रायपुर- सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) अभनपुर, राजिम और आरंग विधानसभा में होने वाले संकल्प शिविर सम्मेलन (Sankalp Shivir) में शामिल होने वाले थे। लेकिन अब उनका दौरा स्थगित हो गया है। दरअसल, वे बीमार हो गए हैं...इसलिए स्वास्थ्य कारणों की चलते उन्होंने अपना तीन स्थानों का दौरा रद्द कर दिया है।
बता दें, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा संकल्प शिविर (Sankalp Shivir) का आयोजन किया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज (Deepak Baij), प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे (Ravindra Chaubey), क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया (Shiv kumar Dahariya) शामिल होने वाले हैं। लेकिन सीएम ने अपना दौरा रद्द कर दिया है।
इन मुद्दों पर होने वाली थी चर्चा...
दोपहर 1 बजे होने वाले संकल्प शिविर (Sankalp Shivir) के कार्यक्रम में 4 विषयों पर चर्चा होने वाली थी। इनमें से मतदान केन्द्र प्रबंधन, कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां, कांग्रेस की नीतियां, प्रदेश भाजपा की भ्रष्ट और जनविरोधी नीतियां, मोदी सरकार के भ्रष्टाचार और जनविरोधी नीतियों पर बातचीत होगी। इस कार्यक्रम के लिए पहले से ही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तैयारी में जुट गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS