हरियाणा के विधायकों को रायपुर लाने पर बोले सीएम- यहां उनका प्रशिक्षण चल रहा है... सब ठीक ठाक है...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर के लिए रवाना हुए। रवाना होने से पहले सीएम ने मीडिया से बात की। सीएम ने कहा- कांकेर जिले के 3 विधानसभा का दौरा होगा। एक दिन में चार- चार कार्यक्रम हैं। बस्तर के 9 विधानसभा क्षेत्र का दौरा हो चुका है, तीन बचे हैं। इसके बाद जशपुर और कोरिया का दौरा होगा। इसके बाद सीएम ने मीडिया के राजनीतिक सवालों के भी जवाब दिए। सीएम से पूछा गया कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था हर मस्जिद में मंदिर ढूंढने की आवश्यकता नहीं है। इस पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा- धारा 370 का ढिंढोरा पीट रहे थे, 370 हट गया। जम्मू कश्मीर को तीन टुकड़े में बांट डाले, आज कश्मीरी पंडित और हिंदू मारे जा रहे हैं, इसके लिए जिम्मेदार कौन है। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। कल जम्मू में हिंदू कर्मचारियों ने रैली निकाली। वहां जाना नहीं चाहते, इसके बारे में भारत सरकार को बोलना चाहिए। लोगों को सुरक्षा क्यों नहीं दे पा रहे। हिंदू मारे जा रहे हैं, भाजपा मौन क्यों है। इसके बाद राज्य सभा चुनाव को लेकर हरियाणा और राजस्थान में बनी परिस्थितियों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, भाजपा का काम है, जहां बहुमत नहीं होगा वहां खरीद-फरोख्त करना। धन बल, छल बल के साथ चुनाव जीतने की कोशिश करना। भाजपा यही करती रही है। हरियाणा से कांग्रेस विधायकों के रायपुर पहुँचने पर बोले- रायपुर में उनका प्रशिक्षण चल रहा है, सब ठीक है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS