सीएम ने मंगरेलगढ़ धाम में खोला सौगातों का पिटारा : पढ़िए... क्या-क्या घोषणाएं की...

सीतापुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जनता से सीधे भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान बुधवार को सरगुजा जिले के मंगरेलगढ़ धाम पहुँचे। उनके साथ प्रभारी मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया और खाद्यमंत्री अमरजीत भगत भी गए थे। यहाँ उन्होंने माँ मंगरेलगढ़ीन की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद भेंट मुलाकात के दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता से सीधा संवाद किया। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार की आरे से चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजना के बारे में लोगों को बताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार समिति के माध्यम से 2500 प्रति क्विंटल की दर से किसानों का धान खरीदी। इसमें केंद्र सरकार ने अड़ंगा लगाया तब हमने राजीव गाँधी किसान न्याय योजना के तहत 9 हजार रुपए प्रति एकड़ किसानों को दिया। इस वर्ष सरकार 2,540 रुपए प्रति क्विंटल की दर से किसानों का धान खरीदेगी। इस दौरान केंद्र सरकार ने समर्थन मूल्य जारी कर दिया और चुनाव तक प्रदेश सरकार ने खरीदी दर बढ़ा दिया तो किसानों को लगभग 2800 प्रति क्विंटल राशि प्राप्त होगी।
उन्होंने राजीव गाँधी भूमिहीन श्रमिक न्याय योजना के बारे में बताते हुए कहा कि इस योजना के तहत पात्र लोगों को अब सरकार 7 हजार रुपए देगी। मुख्यमंत्री ने गौठान योजना से लाभान्वित हितग्राहियों से भी चर्चा करते हुए कहा कि अब गौठान के माध्यम से गौमूत्र खरीदा जाएगा। इससे बिजली तैयार करते हुए उसे बेचा जाएगा और उससे होने वाले लाभ को गौठान विकास में लगाया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान विधायक एवं खाद्यमंत्री भगत ने संबोधन के दौरान आभार जताते हुए मुख्यमंत्री के समक्ष कई माँगे रखी। खाद्यमंत्री ने भवराडाँड़ से मंगरेलगढ़ होते हुए मांड नदी तक सड़क निर्माण, मंगरेलगढ़ मांड नदी में एनीकट, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला के लिउ नए भवन की स्वीकृति, ग्राम केरजु में पुलिस चौकी, सीतापुर में ऑडिटोरियम, मंगरेलगढ़ धाम के चारो और फेसिंग एवं सामुदायिक भवन निर्माण, ढेलसरा मांड नदी में पुलिया निर्माण, भिठुवा मांड नदी में पुलिया निर्माण, ढोंढागाँव मैनी नदी में पुलिया निर्माण, आमागोड़ा से दमगड़ा तक एवं कुनमेरा अटल चौक से साजापानी तक सड़क निर्माण की माँग रखी। इस पर मुख्यमंत्री ने स्वीकृति प्रदान करते हुए ग्राम केरजु में पुलिस चौकी, भवराडाँड़ से मंगरेलगढ़ होते हुए मांड नदी तक सड़क निर्माण, मंगरेलगढ़ मांड नदी में एनीकट, प्राथमिक-माध्यमिक शाला भवन, सीतापुर में ऑडिटोरियम, ग्राम पंचायत खड़ादोरना में खेल मैदान, सीसी रोड, पेयजलापूर्ति समेत 25 लाख की लागत से मंगरेलगढ़ में सामुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की।
कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तिलक बेहरा, मंत्री प्रतिनिधि संदीप गुप्ता, सुरेंद्र अग्रवाल, बिगन राम, शिव गुप्ता, मनीष गुप्ता, प्रेमदान कुजूर, परमेश्वर गुप्ता, अशोक अग्रवाल, अरुण गुप्ता, सुरेंद्र चौधरी, राजू अग्रवाल, अलीम फिरदौसी, अंकुर दास, मनीषा पणिकर, राजू पणिकर, बॉबी वाधवा, कृष्ण अग्रवाल, सुखदेव राम, मतलूब आलम, मंटू गुप्ता, राहुल गुप्ता, आदित्य साहू, अर्णव गुप्ता, बाबू सोनी, विष्णु सोनी, शोहराब फिरदौसी, विनय गुप्ता, शिक्षक सुशील मिश्रा, काँग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता समेत प्रशासन एवं पुलिस के सभी उच्चाधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे। देखिए वीडियो-
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS