पूर्व सीएम डॅा. रमन सिंह बोले- वैक्सीन की बर्बादी में दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़

पूर्व सीएम डॅा. रमन सिंह बोले- वैक्सीन की बर्बादी में दूसरे नंबर पर छत्तीसगढ़
X
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, पूरे भारत देश में वैक्सीन बर्बाद करने वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ दूसरे नंबर पर है। एक तरफ हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों की जान बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं दूसरी तरफ कांग्रेस भ्रम, झूठ और अफवाह की राजनीति कर लोगों को भड़का रही है।

प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, पूरे भारत देश में वैक्सीन बर्बाद करने वाले राज्यों में छत्तीसगढ़ दूसरे नंबर पर है। एक तरफ हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों की जान बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं दूसरी तरफ कांग्रेस भ्रम, झूठ और अफवाह की राजनीति कर लोगों को भड़का रही है। पहले कोरोना को लेकर भ्रम फैलाया और अब वैक्सीन को लेकर डर का माहौल बनाया जा रहा है।

अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉ. रमन ने कहा, जब भारत में निर्मित कोवैक्सीन आई थी तब कांग्रेस पार्टी के शशि थरूर, जयराम रमेश, टीएस सिंहदेव जैसे नेताओं ने झूठ फैलाया कि उसकी विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लगाया। लोगों को भ्रमित करने का काम किया तब प्रधानमंत्री ने आगे आकर खुद कोवैक्सीन लगाकर इसकी विश्वसनीयता को साबित किया।

कांग्रेस का दोहरा चरित्र

डॉ. रमन ने कहा है कि वैक्सीन को लेकर कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी का दोहरा चरित्र सामने आ रहा है। 8 अप्रैल 2021 को पीएम मोदी को पत्र लिखकर कहते हैं कि वैक्सीन खरीदी और वितरण में राज्यों को अधिक हिस्सेदारी दी जानी चाहिए। जब केंद्र ने राज्यों को जिम्मेदारी दे दी तो अब कांग्रेस बार-बार कह रही है कि केंद्र सभी टीके खरीदकर राज्यों को दे। कांग्रेस के नेता आनंद शर्मा कहते हैं कि स्वास्थ्य राज्य का मुद्दा है इसलिए टीका खरीदने के लिए अनुबंध की अनुमति राज्यों की दी जानी चाहिए। अब अपने बयान से कांग्रेस यू-टर्न ले रही है। वैक्सीन की सबसे ज्यादा बर्बादी कांग्रेस शासित राज्यों में हुई है।

राहुल दें जवाब

डॉ. रमन ने कहा, छत्तीसगढ़ देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां वैक्सीन की चोरी हो जाती है, वैक्सीन की पूरी की पूरी खेप गायब हो जाती है। इतना ही नहीं, अपात्रों और कांग्रेस पार्टी के नेताओं का वैक्सीन लग जाती है और पात्र लोग लाइन लगाए खड़े रहते हैं। डा. रमन ने कहा, राहुल गांधी को जवाब देना चाहिए कि कांग्रेस शासित राज्यों में जो वैक्सीन की बर्बादी हो रही है, वो सही है। क्या केंद्र सरकार को बदनाम करने के लिए कांग्रेस शासित राज्य जानबूझकर वैक्सीन को बर्बाद कर रहे हैं। क्या वैक्सीन को बर्बाद कर जनता की जान से खिलवाड़ नहीं कर रही है कांग्रेस। डाॅ. रमन ने कहा, जिन राज्यों में वैक्सीन की बर्बादी की खबरें आ रही हैं, क्या उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को कांग्रेस पद से हटाएगी।

ढाई साल वाले फार्मूले में कुछ तो है

डॉ. रमन ने प्रदेश में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री वाले फार्मूले पर कहा है कि कुछ न कुछ बात है तभी बात बार-बार ये बात बाहर निकल रही है। प्रश्न भी उन्हीं की ओर से ढाई साल का आता है और खंडन भी वही करते हैं कुछ न कुछ तो है।


Tags

Next Story