खैरागढ़ पहुंचे सीएम, दिवंगत विधायक देवव्रत को दी श्रद्धांजलि, कहा- उनका जाना मेरी व्यक्तिगत क्षति

खैरागढ़ (राजनांदगांव)। खैरागढ़ के विधायक राजा देवव्रत सिंह के असामयिक निधन के उन्हें श्रद्धांजलि देने मित्र, समर्थक सहित विभिन्न पार्टियों के नेताओं का कमल विलास पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी आज कमल विलास पहुंचे। श्रद्धांजलि दी और परिजनों से मिलकर सहानुभूति प्रकट की।
खैरागढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि राजा देवव्रत सिंह के जाने से खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे छत्तीसगढ़ को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि मुझे खुद भी व्यक्तिगत क्षति पहुंची है। इस दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, केबिनेट मंत्री शिवकुमार डहरिया, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष पदम् सिंह कोठारी, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल सहित कांग्रेसी मौजूद रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS