छत्तीसगढ़ के सबसे दक्षिणी छोर में पहुंचे सीएम : मंदिर में पूजा-अचर्ना से की शुरुआत जगरगुंडा और दोरनापाल को तहसील बनाने का ऐलान

छत्तीसगढ़ के सबसे दक्षिणी छोर में पहुंचे सीएम : मंदिर में पूजा-अचर्ना से की शुरुआत जगरगुंडा और दोरनापाल को तहसील बनाने का ऐलान
X
मुख्यमंत्री ने यहां कहा कि इस दौरे का मुख्य उद्देश्य एक ही है कि शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर हो रहा है या नहीं देखना। वहीं गोधन न्याय योजना, किसान न्याय योजना का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर ईमानदारी से हो इसका ध्यान अधिकारियों को देना होगा। पढ़िए पूरी खबर...

सुकमा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत आज से बस्तर दौरे पर हैं। बुधवार को वे सुकमा जिले के कोंटा पहुंचे। सीएम ने अपने दूसरे दौर की शुरुआत राम लिंगेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की।

सबसे पहले कोंटा पहुंचने पर उनका कांग्रेस नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्वागत किया। हेलीपैड पर उतरने के बाद सीएम सीधे मंदिर पहुंचे। इसके बाद सीएम ने कोंटा के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया है। यहां उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने दवाइयों की उपलब्धता की जानकारी भी ली। यहां निरीक्षण करने के बाद सीएम ने चौपाल लगाई और लोगों की समस्याएं सुनीं।

जगरगुंडा तहसील, दोरनापाल को पूर्ण तहसील का दर्जा

मुख्यमंत्री ने यहां कहा कि इस दौरे का मुख्य उद्देश्य एक ही है कि शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर हो रहा है या नहीं देखना। वहीं गोधन न्याय योजना, किसान न्याय योजना का क्रियान्वयन जमीनी स्तर पर ईमानदारी से हो इसका ध्यान अधिकारियों को देना होगा। इसके अलावा उन्होंने यहां कुछ बड़ी घोषणाएं भी की हैं। उन्होंने कहा कि जगरगुंडा को तहसील और दोरनापाल को पूर्ण तहसील का दर्जा दिया जाएगा।

सीएम ने कीं ये बड़ी घोषणाएं

कोंटा ब्लॉक के बंडा गांव और जगरगुंडा में बिजली सब स्टेशन बनेगा।

कोंटा में 30 बिस्तर अस्पताल को 50 बिस्तर करने की घोषणा की गई।

कोंटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर एवं स्टाफ निवास बनेगा।

दुब्बाकोटा में खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ की सीमा पर छत्तीसगढ़ द्वार का निर्माण।

एर्राबोर में मिनी स्टेडियम का निर्माण होगा।

कोंटा के चौपाल में लोगों से भेंट-मुलाकात करने के बाद मुख्यमंत्री सुकमा पहुंचेंगे।

दो जून तक बसतर दौरे पर रहेंगे सीएम

सीएम बघेल का प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात अभियान के तहत बसतर का दौरा 2 जून तक चलेगा। यात्रा के तीसरे चरण की शुरुआत 30 मई से होगी। इस दौर में नारायणपुर, कांकेर, अंतागढ़ और भानुप्रतापुर विधानसभा क्षेत्रों में मुख्यमंत्री की चौपाल लगनी है। यह चरण पूरा करने के बाद मुख्यमंत्री एक बार फिर सरगुजा संभाग की विधानसभा सीटों के लिए जाएंगे।

Tags

Next Story