CG Politics : सीएम साय पहुंचे बीजेपी प्रदेश कार्यालय, प्रदेश भर के नेता बधाई देने पहुंचे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर

रायपुर। बतौर सीएम अपने कार्यकाल के पहले दिन नए सीएम विष्णुदेव साय (CM Vishnudev Sai) राम मंदिर में भगवान श्रीराम के दर्शन के बाद सीधे प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचे। वे कार्यालय में मौजूद नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि, सोमवार को सीएम विष्णुदेव साय बीजेपी कार्यालय में मौजूद हैं और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। बीजेपी कार्यालय में उनको बधाई देने वालों का तांता लगा है। छत्तीसगढ़ में रविवार को सीएम पद के लिए आदिवासी नेता विष्णु देव साय के नाम के ऐलान के बाद प्रदेश के डिप्टी सीएम के नामों से भी पर्दा उठ गया है। अरुण साव और विजय शर्मा छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम बनाये गए हैं। साथ ही पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह (former CM Dr. Raman Singh) को विधानसभा अध्यक्ष बनाया गया है।
प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचने पर वहां सीएम विष्णुदेव साय ने राम प्रताप सिंह और पवन साय से भी मुलाकात की। प्रदेश कार्यालय में बधाई देने वालों का तांता लगा है। 13 दिसंबर को सीएम विष्णुदेव साय अपने मंत्रिमंडल के साथ शपथ लेंगे, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी मोदी के साथ भाजपा कई बड़े नेता शामिल होंगे। प्रदेश कार्यालय में कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश भर के कार्यकर्त्ता बधाई देने पहुंच रहे हैं।
ये नेता रहे मौजूद
प्रदेश कार्यालय में नितिन नबीन, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, शिवरतन शर्मा, विधायक भावना बोहरा, संपत अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी और पूर्व विधायक सौरभ सिंह भी मौजूद है. साथ ही साथ भारी मात्रा में समर्थक मौजूद हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS