कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में सीएम बोले- अधिकारियों ने अच्छा काम किया, आगे भी करना है

रायपुर। मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ कोरोना से लड़ाई में जरूर जीतेगा। उन्होंने कहा हमें थकना नहीं है, निराश नहीं होना है, बल्कि तत्परता से इस लड़ाई को लड़ना है।
कोरोना महामारी के दौरान सभी जिलों का कार्य प्रशंसनीय रहा। रविवार, शनिवार सहित सभी त्यौहारों के दिन अधिकारी-कर्मचारियों ने काम किया है। इसके लिए सभी को धन्यवाद।
ये वाक्य छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की है, जो इस समय कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस में सभी जिलों के कलेक्टरों के साथ रूबरू होते हुए कई योजनाओं, कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा कर रहे हैं।
सीएम ने कोरोना को लेकर कहा कि अभी आकड़े थोड़े बढ़े हैं, लेकिन मुझे विश्वास है जैसे आपने अभी तक नियंत्रण किया है, आगे भी करेंगें।
दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर आईजी ने पैदल चलने वालों के लिए अच्छा काम किया। प्रवासी मजदूरों के लिए आवश्यक व्यवस्था के साथ चप्पलों की भी व्यवस्था की गई।
विभिन्न राज्यों के लिए नामांकित नोडल अधिकारियों ने प्रशंसनीय कार्य किया। रायपुर जिला प्रशासन ने भी अच्छा काम किया है। क्वारेंटाईन सेंटर में भी अच्छी व्यवस्था की गई है। क्वारेंटाईन सेंटर में अच्छी व्यवस्था आवश्यक है।
औद्योगिक उत्पादन और रोजगार देने में छत्तीसगढ़ अग्रणी रहा है
ग्रामीण क्षेत्रों के साथ नगरीय क्षेत्रों में भी रोजगार उपलब्ध कराया गया है। कुछ औैद्योगिक इकाईयों द्वारा बिना सूचना श्रमिकों को लाया गया यह चिंतनीय है।
मनरेगा अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छा काम हुआ है। लोगों को व्यापक रोजगार दिया गया है। समय पर मजदूरी भुगतान भी हुआ है।
वीडियो कांफ्रेसिंग में राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारियों सहित सभी 28 जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षकों के साथ ही संभागीय कमिश्नर, आई.जी., डीएफओ, सीसीएफ, जिला पंचायत के सीईओ और नगर निगमों के आयुक्त शामिल हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS