सिंहदेव के इस्तीफे पर बोले सीएम : मेरा उनके साथ अच्छा तालमेल है...पत्र मिलने पर चर्चा कर लेंगे

रायपुर। प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से इस्तीफे के बाद सीएम भूपेश बघेल की पहली प्रतिक्रिया आई है। श्री बघेल ने कहा, उन्हें भी मीडिया के माध्यम से ही इस्तीफे की जानकारी मिली है। अभी तक उन्हें पत्र नहीं मिला है। उनके पास पत्र आएगा तो परीक्षण करा लेंगे।
श्री बघेल रविवार की सुबह बूढ़ापारा स्थित इनडोर स्टेडियम में आयोजित जैन संतों के चातुर्मास कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। वहां पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा, कल रात में उन्होंने श्री सिंहदेव को फोन लगाया था, लेकिन बात नहीं हो पाई। हमारे बीच तालमेल है। हम इस संबंध में चर्चा कर लेंगे। उधर आज शाम ही सीएम निवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी है। इसमें राष्ट्रपति चुनाव में मतदान के लिए विधायकों को प्रशिक्षण दिया जाना है। इस बैठक में भी सिंहदेव के इस्तीफे की परिस्थितियों पर चर्चा की संभावना है। इससे पहले कांग्रेस में मोर्चा-प्रकोष्ठों की एक बैठक होनी है। वहीं पिछड़ा वर्ग विभाग का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन भी राजीव भवन में होना है। इन आयोजनों में भी चर्चा का विषय श्री सिंहदेव का इस्तीफा होने की संभावाना जताई जा रही है।
सिंहदेव ने शनिवार शाम चार पेज का पत्र लिखा
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने शनिवार शाम को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग से इस्तीफे की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चार पेज का एक पत्र लिखा है। इसमें विभाग में लगातार दखलअंदाजी और उनके प्रस्तावों पर काम नहीं होने की गंभीर शिकायतें हैं। इस पत्र के बाद प्रदेश की सियासत में तूफान आया हुआ है।
कांग्रेस संगठन ने साधी चुप्पी
एक वरिष्ठ मंत्री के इस्तीफे पर फिलहाल कांग्रेस संगठन ने पूरी तरह से चुप्पी साध ली है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा, वे इस मामले पर कोई बात नहीं करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का फोन बंद मिल रहा है। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा, पत्र अभी तक मिला नहीं है। उसके मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS