बौद्ध सम्मेलन के विवाद पर बोले CM : कहा-सभी अपने धर्म को मानें, दूसरे धर्मों का अपमान न करें, धान खरीदी पर दिए कई निर्देश

बौद्ध सम्मेलन के विवाद पर बोले CM : कहा-सभी अपने धर्म को मानें, दूसरे धर्मों का अपमान न करें, धान खरीदी पर दिए कई निर्देश
X
समीक्षा बैठक में सीएम भूपेश बघेल ने अधिकारियों को धान खरीदी के मद्देनजर कई निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि धान के तौल, परिवहन और बारदाने की व्यवस्था पर ध्यान दें। साथ ही सभी सरकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिले। पढ़िए पूरी खबर...

राजनांदगांव। राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की। बौद्ध सम्मेलन में हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ शपथ के सवाल पर सीएम श्री बघेल ने कहा कि, सभी धर्म के लोगों को अपने-अपने धर्म के हिसाब से चलना चाहिए, किसी दूसरे धर्म का अपमान नहीं करना चाहिए।

डोंगरगढ़ में हुई समीक्षा बैठक में सीएम भूपेश बघेल ने अधिकारियों को धान खरीदी के मद्देनजर कई निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि धान के तौल, परिवहन और बारदाने की व्यवस्था पर ध्यान दें। साथ ही सभी सरकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिले। इसे विभिन्न विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करें। साथ ही धान उपार्जन केंद्रों में जाम न लगे, इसकी व्यवस्था की जाए। कोदो, कुटकी, रागी की खरीदी भी समर्थन मूल्य में करने को लेकर अधिकारी ध्यान दें।

कोदो-कुटकी की खरीदी भी समय पर होती रहे

उन्होंने कहा कि इस साल 1 करोड़ मीट्रिक टन से ज्यादा धान खरीदी की संभावना है, इसलिए बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था की जाए, उठाव नियमित हो। कोदो-कुटकी की खरीदी भी समय पर होती रहे। साथ ही समय पर पैसे का भुगतान हो। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों से सड़कों की स्थिति की जानकारी ली और तेजी से निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए।

वर्कलोड घटने का फायदा आम जनता को होना चाहिए

उन्होंने कहा कि जिला अब छोटा हो गया है, आपका वर्कलोड घटा है, जिसका फायदा आम जनता को मिलना चाहिए। सीएम भूपेश बघेल ने PWD के अधिकारियों से अगले महीने यानी दिसंबर तक सड़कों का रिपेयर समाप्त करने के निर्देश दिए। सीएम ने नल जल योजना की स्थिति भी जानी। अधिकारी ने बताया कि गुणवत्ता को फैक्ट्री और पीएचई लैब दोनों में टेस्ट कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी भुगतान लंबित नहीं रहना चाहिए।

Tags

Next Story