सीएम का कोंडागांव दौरा : विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल...

रायपुर- सीएम भूपेश बघेल आज कोंडागांव जिले के दौरे पर रहने वाले हैं। सीएम यहां पर विकास कार्यों का लोकार्पण करने वाले हैं और भूमिपूजन भी करेंगे। बता दें, मुख्यमंत्री बघेल ग्राम बेड़मा में वन अधिकार पत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री 12 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड रायपुर से हेलीकॉपटर द्वारा कोण्डागांव जिले के ग्राम बेड़मा के लिए रवाना होंगे। इसके अलावा “डॉक्टर तुमचो दुआर“ मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाएंगे।
213 करोड़ रुपए की देंगे सौगात...
सीएम भूपेश बघेल आज कोंडागांव जिले में 213 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देने वाले हैं। इसके साथ ही 527 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करने वाले है।सीएम आज आमसभा से भी रूबरू होंगे, वहीं 24 गांव में जल जीवन मिशन के तहत 20 करोड़ 47 लाख रुपए की लागत से नलजल प्रदाय योजना का शुभारंभ करने वाले है।
मार्गदर्शिका पुस्तिका का करेंगे विमोचन...
सीएम भूपेश बघेल करियर मार्गदर्शिका पुस्तिका का विमोचन करेंगे और मांझीनगढ़ बायोडायवर्सिटी पार्क की परिकल्पना की प्रदर्शनी भी देखने वाले है। इतना ही नहीं सीएम कलार समाज के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भी शामिल होने वाले है। वहीं दोपहर 3.10 बजे वापस रायपुर आ जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS