सीएम का दो जिलों का दौरा : विकास कार्यों की देंगे सौगात, मेधावी छात्रों को करेंगे सम्मानित...

सीएम का दो जिलों का दौरा : विकास कार्यों की देंगे सौगात, मेधावी छात्रों को करेंगे सम्मानित...
X
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुकमा और जगदलपुर के दौरे पर रहने वाले हैं। यहां आकर विकास कार्यों की सौगात देंगे, साथ ही मेधावी छात्रों को सम्मानित भी करेंगे...और क्या कुछ करेंगे...पढ़िए पूरी खबर

रायपुर- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज सुकमा के दौरे पर रहने वाले हैं। यहां आकर सीएम 303.67 करोड़ रूपए की लागत के साथ 131 विकास कार्यों की सौगात देंगे। वहीं रामाराम में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। इसके साथ ही जनकल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत आने वाले हितग्राहियों को चेक देंगे। सीएम बघेल आज 10वीं और 12वीं की बोर्ड के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे। साथ ही MBBS के लिए चयनित होने वालों को मेडल देकर सम्मानित करेंगे।

जगदलपुर कब जाएंगे सीएम...

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, सीएम बघेल रायपुर से सुबह 11 बजे निकल जाएंगे और 12.15 बजे सुकमा जिले के रामाराम स्थित हाई स्कूल ग्राउंड हेलीपेड पहुंचेंगे। यहां आकर रामाराम माता मंदिर में दर्शन करने के बाद रामाराम रॉक गार्डन और पर्यटन केन्द्र का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद दोपहर 1 बजे जिला मुख्यालय सुकमा के घड़ी चौक पहुंचकर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 1.15 बजे सुकमा के मिनी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और करने के बाद आमसभा को सम्बोधित करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री बघेल सुकमा से दोपहर 2.50 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर 3.20 बजे जगदलपुर के मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां आकर गोंचा पर्व के प्रमुख विधान छप्पन भोग में शामिल होंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें, सीएम 2 दिनों के लिए जगदलपुर दौरे के लिए आ रहे हैं। रात्रि विश्राम की बात की जाए तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जगदलपुर के सर्किट हाउस में रुकने वाले हैं।

Tags

Next Story