बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की मिलने की मांग का सीएम ने किया स्वागत, 12 मई को वर्चुअल मीटिंग का दिया समय

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के नेतृत्व में वरिष्ठ भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधिमण्डल द्वारा उनसे मिलने की मांग का स्वागत करते हुए उनके साथ आगामी 12 मई को दोपहर 12 बजे वर्जुअल मीटिंग करने की अपनी सहमति प्रदान की है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश के सभी संभागों, जिलों और विकासखण्ड के मैदानी अधिकारियों से कोविड-19 महामारी को लेकर लगातार वर्जुअल मीटिंग के माध्यम से संवाद कर रहे हैं। श्री बघेल आज 9 मई को माननीय मंत्रिगणों और पीसीसी के साथ वर्जुअल मीटिंग कर रहे हैं, वहीं 10 मई को सीडब्ल्युसी की मीटिंग और 11 मई को सांसद और विधायकणों के साथ कोविड-19 को लेकर संवाद का उनका कार्यक्रम पूर्व से निर्धारित है।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों में व्यस्तता के चलते मुख्यमंत्री ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओें के प्रतिनिधिमण्डल को 12 मई को दोपहर 12 बजे वर्जुअल मीटिंग के माध्यम से चर्चा के लिए आमंत्रित किया है। इस संबंध में मुख्यमंत्री सचिवालय द्वारा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय को सूचित कर दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS