सीएम का युवाओं से संवाद : दुर्ग संभाग के युवाओं से कैसे मिले 'कका' क्या-क्या कीं घोषणाएं... पढ़िए

रायपुर। भिलाई में सीएम भूपेश बघेल ने युवाओं से भेंट मुलाकात की। कर्यक्रम में सीएम ने तीन बड़ी घोषणाएं (announcements) की, जिनमें से पहला, राज्य के युवाओं के लिए स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय (Swami Vivekananda Technical University) में सेंटर फॉर इंटरनेशनल सीईओ की स्थापना की जाएगी, जिसमें 15 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी। 10000 स्क्वायर फीट क्षेत्र में युवाओं को स्टार्टअप के लिए मौका दिया जाएगा।
स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी में सेंटर ऑफ एक्सीलेंटस की स्थापना की जाएगी। 15 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस संस्थान में स्टार्टअप यूनिट्स के लिए जगह भी होगी और लैब भी होगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने यह घोषणा दुर्ग संभाग में युवाओं से भेंट मुलाकात के दौरान की। उन्होंने कहा कि, अभी बैंगलोर जीएसटी प्राधिकरण ने छात्रावास में रहने वाले छात्रों पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया है। इस निर्णय को वापस लेने का अनुरोध हमने भारत सरकार से किया है। यह निर्णय यदि वापस नहीं होता तो इस राशि का वहन छत्तीसगढ़ सरकार करेगी लेकिन बच्चों पर अतिरिक्त भार नहीं आने देंगे।

सभी वर्गां के हितों से संबंधित किए गए कार्यों की दी विस्तार से जानकारी
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में सभी वर्गां के हितों से संबंधित किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हमने पौने दो लाख करोड़ रुपए डीबीटी के माध्यम से हितग्राहियों के खाते में डाले। इससे बाजार में पैसा आया और छत्तीसगढ़ मंदी से दूर रहा। हमने उद्यानिकी विश्वविद्यालय(University of Horticulture) आरंभ किया और मेडिकल कालेज भी खोले हैं। हमने 112 करोड़ रुपए बेरोजगारी भत्ते के रूप में दिये हैं। 300 रीपा बनवाया है। 1186 करोड़ रुपए की राशि से 36 आईटीआई का उन्नयन कर रहे हैं। इससे दस हजार पद सृजित होंगे। जहां-जहां भेंट मुलाकात होती है मुझसे लोग स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल (Swami Atmanand English Medium School) और सहकारी बैंक की माँग करते हैं। इंग्लिश मीडियम स्कूलों की जरूरत थी और कालेजों की भी। हमने दस इंग्लिश मीडियम कालेज शुरू किया है।
Also read: Bhet Mulakat : सीएम आज इस संभाग के युवाओं से करेंगे भेंट मुलाकात, जयंती स्टेडियम में होगा कार्यक्रम...
परंपरा को सहेजने की दिशा में भी किया काम
मुख्यमंत्री ने कहा कि, अपनी परंपरा को सहेजने की दिशा में भी हमने कार्य किया है। इस मौके पर गृह मंत्री और कृषि मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, पंचायत और उच्च शिक्षा मंत्री रविंद्र चौबे, महिला और बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद, वरिष्ठ विधायक अरूण वोरा, विधायकगण देवेन्द्र यादव, संगीता सिन्हा, छन्नि साहू, छत्तीसगढ़ विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, अतिरिक्त मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह, सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित बड़ी संख्या में युवा छात्र-छात्रायें मौजूद थे।
इतनी भर्तियां निकाली की युवा तैयारी के लिए समय मांगने लगे
मुख्यमंत्री ने कहा कि, हमने 41 हजार पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है। यहां तक कि कुछ युवक मेरे पोस्ट पर कमेंट भी करते हैं कि अतेक ऊत्ता-धुर्रा वैकेंसी मत निकाल कका, अभी मोर तैयारी नइ होय हे। अंकित ने यह प्रश्न पूछा था कि, कृषि विभाग में पोस्ट जल्द निकाल दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि शीघ्र ही निकालेंगे। सुनील सिल्हारे ने कहा कि, संगीत के टीचर की नियुक्ति कराएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले इंदिरा संगीत और कला विश्वविद्यालय (ndira Music & Arts University) में महाविद्यालय नहीं थे। अब यहां से संबद्धित 5 महाविद्यालय हो गए हैं, इससे संगीत प्राध्यापकों की नियुक्ति की राह भी खुल गई है। विमल सोनी ने कहा कि कांस्टेबल की नियुक्ति भी शीघ्र कराइये। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी पुलिस विभाग में अन्य पदों की नियुक्ति चल रही है जैसे ही यह पूरी होती है हम कांस्टेबल में भर्ती प्रक्रिया आरंभ करा देंगे।
जल्द बढ़ेगी स्टाइपेंड
स्टाइपेंड बढ़ाने पर हो रहा विचार- नर्सिंग की एक छात्रा संजना ने स्टाइपेंड बढ़ोत्तरी की माँग रखी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर पहले ही विचार चल रहा है। हम इसे पक्का बढ़ा देंगे। आरती देशमुख ने कहा कि पालीटेक्निक में स्कोप तब बढ़ेगा जब यहां साफ्टवेयर कंपनियां आएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर काम चल रहा है। जल्द ही आपको अच्छी सूचना मिलेगी।
जैसे रायपुर में नालंदा, वैसे ही दुर्ग में होगा तक्षशिला परिसर
एक छात्र ने मुख्यमंत्री से कहा कि रायपुर में नालंदा परिसर (Nalanda Complex) बहुत अच्छा है। ऐसा ही परिसर यदि दुर्ग संभाग में भी हो जाए तो बहुत अच्छा है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नालंदा की तरह ही तक्षशिला परिसर (Takshashila Complex) दुर्ग में बनेगा। इसके लिए 20 करोड़ रुपए का बजट दिया गया है। कमलेश साहू ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोच मिलेंगे तो खेल और बढ़ेगा। आप छत्तीसगढ़िया ओलंपिक (Chhattisgarhi Olympics) के माध्यम से बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने 8 आवासीय खेल अकादमी (Residential Sports Academy) आरंभ की। नये स्टेडियम बनवाये हैं। अभी मैं बिलासपुर गया था वहां बहतराई स्टेडियम कितना बढ़िया बना है। अबूझमाड़ के खिलाड़ी मल्लखंभ के माध्यम से पूरे देश में छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर रहे हैं।
आल्हा और रैप शैली के गीतों से अपनी प्रतिभा दिखा युवकों ने मंत्रमुग्ध किया
बेमेतरा जिले के मनीष वर्मा ने आल्हा गीत के माध्यम से सबका मन खुश कर दिया। लेथे सबके धान ल भैया, देथे बढ़िया दाम, कका राज म खुश हे भारी, नोनी बाबू सब सियान। प्रतीक ने रैप गाना गाकर लोगों को खुश कर दिया। सभी युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुर्ग जिले के युवा बहुत प्रतिभाशाली हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS