सीएम के घर मितान : पौत्र का आधार पंजीयन करने पहुंचे... सीएम ने ट्वीट कर क्या कहा... पढ़िए

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की मुख्यमंत्री मितान योजना से लोगों को घर बैठे ही अपने जरूरी प्रमाण पत्र और दस्तावेज बनकर मिल रहे हैं। लोगों को कई सुविधाओं की घर पहुंच उपलब्धता हो रही है। इसमें आधार पंजीयन भी शामिल है। इसके लिए मितान योजना शुरू की गई है।
आप सबकी तरह ही आज मेरे भी घर ‘मितान’ ने पहुंचकर मेरे पौत्र का आधार पंजीयन किया है।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 24, 2023
अब सिर्फ़ एक कॉल पर इतनी सुविधाएँ मिलने पर सबको सुगमता हो रही है, यह देखकर संतोष है।
मितान योजना का लाभ पाने के लिए 14545 पर कॉल करें.. pic.twitter.com/Qq4Lkx63M7
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पहुंचे ‘मितान’ ने उनके पोते का आधार पंजीयन किया। सीएम ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी और लिखा कि आप सबकी तरह ही आज मेरे भी घर ‘मितान’ ने पहुंचकर मेरे पौत्र का आधार पंजीयन किया है। अब सिर्फ़ एक कॉल पर इतनी सुविधाएं मिलने पर सबको सुगमता हो रही है, यह देखकर संतोष है। सीएम श्री बघेल ने अपील की है कि, मितान योजना का लाभ पाने के लिए 14545 पर कॉल करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS