letter: PM को CM का पत्र : केंद्र की ओर छत्तीसगढ़ के बकाया 6 हजार करोड़ रुपए मांगे

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल(Chief Minister Bhupesh Baghel) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)को पत्र लिखकर भारत सरकार के पास लंबित छत्तीसगढ़ के पैसों की ओर ध्यान दिलाया है। पत्र में मुख्यमंत्री श्री बघेल ने लिखा है कि, वर्तमान स्थिति में भारत सरकार/भारतीय खाद्य निगम (India/Food Corporation of India)के स्तर पर राज्य की एजेन्सियों की लम्बित देनदारियां लगभग 6,000 करोड़ रुपये की हो चुकी हैं।
मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा है कि, केंद्रीय पूल में राज्य सरकार की ओर से जमा चावल के बाद बचे शेष धान के निराकरण में भी राज्य सरकार को बड़ी हानि उठानी पड़ती है, जिसकी भरपाई भारत सरकार द्वारा नहीं की जाती है। इससे राज्य सरकार को अतिरिक्त आर्थिक भार वहन करना पड़ता है।
देनदारियों का समय पर निराकरण हो
मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रधानमंत्री श्री मोदी से अनुरोध करते हुए इस पत्र में कहा है कि, स्थिति की गंभीरता को देखते हुये संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का कष्ट करें कि वे राज्य की एजेन्सियों की लम्बे समय से लम्बित समस्त देनदारियों की समय-सीमा निर्धारित कर निराकरण करें तथा राज्य के विधिक क्लेम की राशि शीघ्र राज्य सरकार को अन्तरित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS